थाना में चौकीदार ने लगाई फांसी, लोगों ने पुलिस वाहन व थाना में जमकर किया पथराव..

बलरामपुर:– छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कोतवाली थाना में आज स्वास्थ्य विभाग के एक चौकीदार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। युवक को पिछले 15 दिनों से पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए थाना बुलाया जा रहा था और आज वह अपने पिता के साथ थाना में पहुंचा था बार–बार थाना बुलाए जाने से परेशान और आहत हो चुका था इसी दौरान उसने थाने में बने बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया गया है कि उसकी पत्नी पिछले कई दिनों से लापता थी और इसी मामले में पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने बार बार बुला रही थी। इस घटना के बारे में जैसे ही उसके गांव वालों को पता चला गांव से काफी भीड़ में लोग पहुंचे और उन्होंने थाने में बने रेलिंग और गेट में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस की दो गाड़ियों में भी पथराव कर कांच तोड़ दीए। इसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को भी जाम कर दिया और इस घटना के बाद बलरामपुर में तनाव की स्थिति बनी हुई है थाने में पुलिस बल ने सुरक्षा के लिहाज से घेर कर रखा हुआ है तो वहीं ग्रामीण सड़क में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बलरामपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित संतोषी नगर गांव निवासी गुरु चंद मंडल स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा के पद पर चौकीदार के पद पर कार्यकर्ता था उसकी पत्नी रीना मंडल पिछले 20 दिनों से लापता है। इसकी शिकायत थाने में की गई थी और इसी को लेकर पुलिस गुरु चंद मंडल को लगातार थाने बुलाकर पूछताछ करती थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था पुलिस की टीम ने आज फिर से गुरु चंद मंडल और उसके पिता को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था बताया जा रहा है कि युवक से पूछताछ के बाद जब पुलिस उसके पिता से पूछताछ कर रही थी इसी दौरान मंडल बाथरूम में गया और वहां जाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार दोपहर 3:30 के करीब की है। इसकी जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लगी वह थाने पहुंच गए और जांच की मांग करने लगे लेकिन पुलिस अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के इन कर्मचारियों से बात करने से इनकार कर दिया इसके बाद धीरे-धीरे लोगों का गुस्सा भड़कने लगा और घटना की जानकारी मिलने के साथ ही गांव के लोग और उसके परिजन भी थाना पहुंच गए इसके बाद पुलिस के रवाया को देखते हुए लोगों ने थाना में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया वहीं पुलिस की 2 वाहन में भी पथराव किया लेकिन तब तक हालत बिगड़ चुका था और इसके बाद पुलिस ने भीड़ को संभालने के लिए आंसू गैस के गोली छोड़ें तो भीड़ को तीतर भीतर करने के लिए लाठी चार्ज भी किया गया, फिलहाल माहौल अभी भी तनावपूर्ण है।