छत्तीसगढ़सरगुजा

पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव के कोठीघर पर चोरों ने मारी सेंध, बेशकीमती मूर्ति किये पार

अम्बिकापुर :– छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के ऐतिहासिक कोठीघर परिसर में चोरों ने सनसनीखेज सेंधमारी को अंजाम दिया है। 3-4 अगस्त की रात चोरों ने कोठीघर के पोर्च से 15 किलोग्राम वजनी पीतल की बेशकीमती हाथी की मूर्ति चुरा ली। इस प्राचीन पैलेस में कई अनमोल और प्राचीन वस्तुएं मौजूद हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए निजी गार्ड तैनात हैं, फिर भी चोरों ने हिम्मत दिखाते हुए इस वारदात को अंजाम दे डाला।कोठीघर के मैनेजर ने कोतवाली थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। माना जा रहा है कि कबाड़ माफियाओं का इस चोरी में हाथ हो सकता है। भारी-भरकम 15 किलो की मूर्ति को ले जाने के लिए चोरों ने संभवतः किसी वाहन का इस्तेमाल किया होगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है और कबाड़ माफियाओं पर शिकंजा कस रही है।

पुलिस के लिए कठिन चुनौती

पूर्व डिप्टी सीएम के कोठीघर में हुई इस चोरी ने पूरे शहर में खलबली मचा दी है। सुरक्षित माने जाने वाले इस परिसर में चोरों का दुस्साहस न केवल हैरान करने वाला है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहा है। अब सभी की निगाहें पुलिस पर टिकी हैं कि वह इस बेशकीमती मूर्ति को बरामद कर चोरों को कब तक सलाखों के पीछे पहुंचाती है।

CCTV में कैद हुआ चोर

कोठीघर की सुरक्षा निजी सुरक्षा कर्मियों के जिम्मे है। कर्मियों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने CCTV खंगाला। तब चोरी की बात पता चली।

शहर में चोरी की घटनाओं से हड़कंप

अम्बिकापुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मोटरसाइकिल चोरी से लेकर घरों में सेंधमारी तक, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस ने हाल ही में कबाड़ गोदामों पर छापेमारी कर माफियाओं को चोरी का सामान न खरीदने की कड़ी हिदायत दी थी, लेकिन इस हाई-प्रोफाइल चोरी ने पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!