छत्तीसगढ़सूरजपुर

नशे से दूरी है जरूरी अभियान ‘‘नवजीवन‘‘ के तहत पुलिस व छात्रों के द्वारा भव्य जनजागरूकता रैली का किया आयोजन

जिलेभर के थाना-चौकी क्षेत्र में आयोजित नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली में 30 हजार से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा।

सूरजपुर :– डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिलेभर में नशे से दूरी है जरूरी अभियान ‘‘नवजीवन’’ चलाया जा रहा है जिसके बैनर तले सभी वर्ग के लोगों एवं छात्रों को नशे की बुराई से अवगत कराते हुए नशा से दूर रहने और नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु लगातार जन जागरूकता के आयोजनों के माध्यम से नशे से दूर रहने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार, 30 जुलाई 2025 को जिले के सभी थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा स्कूली छात्रों के संग नशा मुक्ति जनजागरूकता रैली निकाली गई जिसमें 30 हजार से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया और हाथ में तख्ती लेकर बुलंद आवाज में लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया।     पुलिस के इस कार्यक्रम की शुरुआत नशा-मुक्ति शपथ के साथ हुई जिसमे सभी ने मिलकर एक स्वर में न केवल समुदाय, परिवार, मित्र बल्कि स्वयं को भी नशा-मुक्त कराने की शपथ ली क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए सबने मिलकर सूरजपुर जिले को नशा-मुक्त कराने का दृढ़ निश्चय किया।     नशा मुक्ति के निकाले गए जन जागरूकता रैली में छात्रों की बड़ी संख्या में भागीदारी एवं नशा से दूर रहने छात्रों की हुंकार जिलेभर में गुंज उठी। रैली में छात्रों के द्वारा नशे को ना कहें, जीवन को हॉ कहें, एक कदम नशे से दूर, खुशियां हो भरपूर, नशा छोड़ो जीवन से नाता जोड़ो के नारे लगाते जिस मार्ग से भी रैली गुजरी वहां के लोगों ने छात्रों के नशा मुक्त रहने की अपील को गंभीरता से सुना।    रैली के दौरान बच्चों ने प्रेरक नारों से लिखी तख्तियों व बैनरों के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया।

जिले को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें- डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि जिलेभर की पुलिस के द्वारा नशा मुक्ति के लिए जनजागरूकता रैली छात्रों के साथ मिलकर निकाली गई जिसका उद्देश्य नागरिकों को नशा न करने, नशे से दूरी बनाने और नशे की लत में फंसे व्यक्ति को सही मार्गदर्शन और उपचार कराने हेतु प्रोत्साहित करने निकाली गई।     उन्होंने कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। अपने आसपास व समाज में किसी भी प्रकार की नशीली पदार्थ बेचने की शिकायत हो तो मादक पदार्थ आसूचना केन्द्र (मानस) टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 1933 एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के मोबाईल नंबर 9479193999 पर तुरंत सूचना दे, जिस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी।     नशा व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से कमजोर बनाता है। यह व्यक्ति का भविष्य तो खराब करता ही है, साथ ही परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!