छत्तीसगढ़सूरजपुर

खाद्य सुरक्षा विभाग की टिम ने विश्रामपुर के होटलों पर दी दबिश..

सूरजपुर। अक्सर लोग अपने जरूरत के हिसाब से दूध और दूध से बनने वाली खाद्य पदार्थ की खरीदारी करते हैं, परंतु शहर में बिक्री हो रही दूध में कितनी शुद्धता है यह स्पष्ट नही रहता है और लोग आंख बंदकर खरीदी करते हैं। इसी कड़ी में आज दूध में जांच के लिए खाद्य विभाग द्वारा विश्रामपुर के सभी होटलों पर मुख्यतः दूध एवं उनसे बनने वाली खाद्य पदार्थो की जांच की गई,  मिल्क एनालाइजर के द्वारा दूध की गुणवत्ता की जांच प्रारंभ किया गया।

जिसमे मोनू होटल से 42 परसेंट पानी , जलतरंग में 6 परसेंट संदीप होटल से 34 परसेंट पानी दूध में पाया गया साथ मे रोड में चलने वाले दूधवालों की भी जांच की गई जिसमें दूधवाला विनोद यादव के दूध में 46 परसेंट पानी पाया गया अंत मे एकांत स्वीट्स सतपता का निरीक्षण किया गया सभी होटल में पानी की मात्रा दूध में पाई गई है उन्हें खाद्य विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!