
सूरजपुर – वर्षो तक अल्प वेतन में शिक्षाकर्मी बन कर रहे शिक्षकों का वेतन संविलियन पश्चात जब बढ़ा तब तक वो तमाम पारिवारिक जिम्मेदारियों के बोझ तले दब चुके थे ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर हो चले शिक्षको के असमय काल कलवित होने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। इन्ही परिस्थियों को देखकर सूरजपुर जिले के शिक्षकों ने मिलकर सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में सँयुक्त संवेदना समिति का गठन किया और हर वर्ष पांच-पांच सौ रुपये मिलाकर कर अपने दिवंगत सदस्य शिक्षक साथी के परिवार को 1 लाख रुपये संवेदना बतौर प्रदान कर अब तक 24 लाख रुपये दिया जा चुका है।
संयुक्त संवेदना समिति के प्रभारी राजकुमार सिंह,मोहम्मद महमूद,कृष्णा सोनी,राधेश्याम साहू, सुरेंद्र दुबे कमलेश यादव, प्रमोद पाठक,ममता मंडल,इंदुमती सोनवानी,प्रतिमा सिंह,धर्मपाल सिंह,मनोज कुशवाहा, कुलदीप सिंह, हरिशंकर वैश्य,कुंजलाल यादव,दिलीप साहू,सुरेश चन्द्र साहू,राजेश दुबे, ने बताया कि वर्तमान माह में भैयाथान विकासखण्ड के प्राथमिक शाला हर्रापारा उपरपारा में कार्यरत राम यादव प्रधान पाठक, प्रतापपुर विकासखण्ड में प्राथमिक शाला केवरा में पदस्थ प्रधान पाठक संतोष यादव, प्राथमिक शाला करसी में पदस्थ प्रधान पाठक अशोक कुमार मिंज के दिवंगत होने पर शिक्षकों ने संयुक्त संवेदना समिति की तरफ से उनके परिवार को एक-एक लाख रुपये की संवेदना राशि प्रदान कर हर मुश्किल परिस्थिति में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
दोनो विकास खण्ड में संवेदना राशि प्रदान करने में सचिन त्रिपाठी ,शहादत्त अली,राजकुमार सिंह ,राधेश्याम साहू,मनोज कुशवाहा,धरम पाल सिंह,भुवनेश्वर सिंह,गुदवर सिंह, भास्कर सिंह,कृपाल नाथ तिवारी,करमचंद गुप्ता,राधिका शरण सिंह,राजेश कुमार सिंह,महेन्द्र सिंह परिहार,,सन्तोष कुमार गुप्ता,,कामेश्वर प्रसाद,
कमलेश भागवत,,दुर्गाशरण सिंह,शिव दुलार पाटले,श्री लाल,कुंदन मिश्रा,विजय शंकर पैकरा,छत्रधारी पैकरा
तमेश्वर सिंह,विष्णु जायसवाल,गनपत सिंह,शिव प्रताप सिंह,मनोज खलखो
संजय तिग्गा,कुसुम सिदार,रामखेलावन मारकंडे,श्रीमती इंदुमती सोनवानी,प्रतिभा गुप्ता,पूजा मिश्रा,शिल्पी रानी,मंदा देवी,अमिया तिर्की,राज कुमारी,पुष्पा तिर्की,लक्ष्मी जांगड़े,जनार्दन गुप्ता, विजय तिवारी, गुलाब चंद,शैलेश जायसवाल,राजेश कुमार, राजू राम,अरुण राजपूत,सोनादू दिवाकर, बहादुर खान,रूपेश पैकरा, सुनील लकड़ा,पुष्पी सिंह, संजू गिलहरे,तेरेसा मिंज, अमिताभ पटवा,शिवलाल एक्का, विनीत एक्का,विकासलता टोप्पो, नूतन टोप्पो सहित शिक्षक उपस्थित रहे।