
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पालकों की सहभागिता आवश्यकः पुलिस अधीक्षक
सूरजपुर/जयनगर :– जिले के सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत जयनगर हायर सेकेंडरी विद्यालय में आज आयोजित पालक-शिक्षक सम्मेलन में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए पालक-शिक्षक सम्मेलन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
श्री ठाकुर ने कहा कि परीक्षा परिणाम को उत्कृष्ट बनाने में शिक्षक, विद्यार्थी और पालकों की संयुक्त भूमिका होती है। उन्होंने सभी से मिल-जुलकर विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को ऊँचाई पर ले जाने की अपील की। सम्मेलन के दौरान उन्होंने बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने, नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित करने तथा अध्ययन संबंधी आवश्यक वातावरण निर्मित करने पर भी बल दिया।
पुलिस अधीक्षक ने पालकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई – लिखाई की नियमित जानकारी रखें और अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए घर और विद्यालय दोनों स्थानों पर सकारात्मक सहयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाएँ, पालकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय और पालकों के बीच समन्वय स्थापित कर बच्चों की शैक्षणिक उन्नति को सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया और उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।