छत्तीसगढ़सरगुजा

श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ का 29 जुलाई को होगा नगर मे शुभ आगमन

अंबिकापुर :– श्री सत्य साई बाबा के 100वें जन्मोत्सव को “शताब्दी वर्ष“ के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में सत्य साई सेवा संगठन, भारत द्वारा विभिन्न कार्यक्रम देश भर में आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में एक दिव्य साईं रथ आन्ध्रप्रदेश के प्रशांति निलयम, पुट्टपर्ती से निकलकर पूरे भारत देश के भ्रमण पर है जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ में है, जिसे “सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ” का नाम दिया गया है।      इस दिव्य रथ का हमारे अम्बिकापुर नगर में शुभागमन आज दिनांक 29 जुलाई मंगलवार को होने जा रहा है। रथ यात्रा पूर्णतः सर्वधर्म समभाव से प्रेरित होते हुए “मानव सेवा ही माधव सेवा है” इस महा वाक्य को चरितार्थ करते हुए पूर्णतः शांति के साथ नगर में भ्रमण करेगी, जिसके आगमन की तैयारी सत्य साई सेवा समिति, अम्बिकापुर के सभी सदस्य लगे हुए हैं     यह दिव्य रथ सूरजपुर जिले से वनवासी कल्याण आश्रम अम्बिकापुर सुबह पहुँचेगा जहाँ सहस्त्र दीपों से आरती उतारकर स्वागत किया जाएगा जहाँ भण्डारा भी आयोजित है तत्पश्चात दिव्य रथ नगर के मुख्य मार्गों अम्बेडकर चौक, गांधी चौक, घड़ी चौक, देवीगंज रोड, संगम चौक, महामाया चौक होकर स्कूल रोड से बंगाली चौक तत्पश्चात प्रतापपुर चौक, रेडियो स्टेशन चौक से नवापारा होकर गांधी नगर साईं मंदिर पहुँचेगा जहाँ आरती एवं भजन पूजन पश्चात साईं बाबा कॉलेज में रथ यात्रा संपन्न होगी जहाँ रात्रि विश्राम होगा ! दूसरे दिन सुबह वाड्रफनगर के लिए रथ प्रस्थान करेगा जहाँ सरगुजा जिला प्रभारी, बस्तर , रायपुर, बिलासपुर एवं विश्रामपुर साईं समिति के सदस्य आगे का प्रभार उत्तर प्रदेश समिति को सौंपेंगे ! अम्बिकापुर समिति के अध्यक्ष जयेश वर्मा ने बताया कि सत्य साई बाबा का 100वां जन्मोत्सव मनाने के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश से 24 अप्रैल को प्रेम प्रवाहिनी दिव्य रथ देशभर के लिए रवाना हुआ है जो माँ महामाया की नगरी अम्बिकापुर में 29 जुलाई को प्रवेश करेगा। रथ के स्वागत के लिए संगठन के सभी सदस्य तैयारी में लगे हुए हैं और इसके तहत सभी सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि इस दिव्य रथ का दर्शन और स्वागत कर सकें ।

सत्य साई सेवा संगठन के पदाधिकारीयो ने सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ के शुभ आगमन कार्यक्रम के लिए जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक एवं एस. डी.एम. को कार्यक्रम के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा है। वही संगठन के सदस्य नगर के अन्य सामाजिक संगठनों धर्म प्रेमियों से संपर्क कर दिव्य रथ यात्रा के लिए आमंत्रित किए हैं !

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!