छत्तीसगढ़सूरजपुर

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निवास ग्राम बीरपुर में सरपंच एवं वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए..

सूरजपुर :– छत्तीसगढ़ शासन की कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के निवास ग्राम बीरपुर ने इतिहास रचा है।जिला सूरजपुर के विधानसभा भटगांव में स्थित ग्राम बीरपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्विरोध सरपंच समेत सभी वार्डों में पंचों का चयन किया गया है, जो अपने आप में बहुत अनूठा है।   ग्राम पंचायत बीरपुर के समस्त ग्रामीण जनों द्वारा इस प्रकार निर्विरोध सरपंच एवं पंचों के चयन से प्रतीत होता है कि मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के निवास ग्राम में सभी ग्रामीण जन एकजुट होकर ग्राम के सर्वांगीण विकास में सहभागी बने हैं,मन्त्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृह ग्राम वीरपुर में सरपंच एवम सभी 11वार्डो में पंच निर्विरोध चुनने की अब तक के इतिहास में पहली बार हुवा है। सभी ग्रामीण जनों के इस ऐतिहासिक निर्णय से मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की एक अलग पहचान केवल भटगांव विधानसभा में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में एक मिसाल पेश करेगी। मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े अपने सरल एवं सहज स्वभाव के कारण पूरे राज्य में सभी की लाडली बेटी बहन के रूप में कार्य कर रही हैं ।छत्तीसगढ़ कैबिनेट में इकलौती महिला मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने सभी ग्रामीण जनों का निर्विरोध सरपंच एवं पंच चुने जाने पर आभार व्यक्त किया है।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!