छत्तीसगढ़सरगुजा

संगीत संघ का देशभक्ति व सदाबहार फिल्मी गीतों को लेकर शानदार आयोजन..

गीत संगीत के क्षेत्र में युवा वर्ग आगे आकर देश, समाज का नाम रोशन करें- चिंतामणी

अंबिकापुर :– संगीत संघ अंबिकापुर के तत्वावधान में “देशभक्त जांबाजों के नाम, देशभक्ति व सदाबहार फिल्मी गीतों की शाम” कार्यक्रम गत 18 मई को स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर, स्कूल रोड़, अंबिकापुर में सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज के मुख्य आतिथ्य तथा छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव, महापौर मंजूषा भगत, भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया तथा नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी के विशिष्ट आतिथ्य में शानदार रूप से संपन्न हुआ।      इस अवसर पर सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज ने कहा कि नगर के प्रतिभावान गायक कलाकारों को एक मंच देकर आयोजन समिति ने एक अच्छी परंपरा की शुरुआत की है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि गीत संगीत के क्षेत्र में युवा वर्ग निश्चित रूप से आगे आकर अपने गांव, शहर, प्रदेश, देश व समाज का नाम रोशन करेगा। मेरी शुभकामनाएं सभी कलाकारों के साथ है, वो इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं। कार्यक्रम की शुरुआत गायिका सताक्षी वर्मा के वंदे मातरम गीत के साथ हुई। लोकप्रिय गायक कलाकार गोपाल पांडे ने जब संगीत संघ के अध्यक्ष व गायक संतोष दास सरल के साथ मिलकर देश की सेनाओं को समर्पित गीत “संदेशे आते हैं” प्रस्तुत किया तब पूरा वातावरण देशभक्तिमय हो गया, कार्यक्रम स्थल “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। इसके पश्चात सभी स्थानीय गायक कलाकारों ने बारी बारी से अपने अपने गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं जिससे संगीत प्रेमी दर्शक व श्रोतागण अभिभूत होते रहे।

     गायक कलाकारों में लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल, संतोष दास सरल, सताक्षी वर्मा फरीद खान, राधेश्याम मानिकपुरी, मृदुल वर्मा, अमित तिवारी, अमित श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, कल्पना गुप्ता, सूरज पाठक, इमरान खान, शक्ति वर्मा, श्रीमती रेखा देवांगन, राज देवांगन, शिल्पी, गीता भोपाल, सुप्रिया सिन्हा, राकेश सिंह, मनीष श्रीवास्तव, अर्पिता सिन्हा, सौरभ रावत, स्वतंत्र गुप्ता, बसंत खूटीया तथा शैलेन्द्र ने अपनी सुन्दर प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरी।       कार्यक्रम में वरिष्ठ कलाकारों व विभूतियों का भी सम्मान किया गया जिसमें साहित्यकार डॉ योगेन्द्र सिंह गहरवार, संगीतकार विवेक मिश्रा, गायक कलाकार गोपाल पांडे, गायक अशोक कश्यप तथा रंगकर्मी कृष्णा नंद तिवारी प्रमुख थे। कार्यक्रम का सफल संचालन संगीत संघ की संयोजिका श्रीमती मीना वर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन संगीत संघ के सचिव जयेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर गर्ल्स स्कूल प्राचार्य आर एन मिश्रा, समाज सेवी विजय इंगोले, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, पार्षद विकास पांडे, पार्षद श्रीमती किरण साहू, महामाया मंडल अध्यक्ष मनोज कंसारी, श्री साई बाबा कॉलेज प्राचार्य डॉ राजेश श्रीवास्तव, साहित्यकार प्रकाश कश्यप, अंबरिश कश्यप, अजय गुप्ता, नीलम राजवाडे, प्रियंका चौबे, आनंद यादव, पंकज गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, मलयज वर्मा, दिनेश कहरी तथा सौरभ श्रीवास्तव सहित नगर के संगीत प्रेमी तथा गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!