छत्तीसगढ़सूरजपुर

पुलिस प्रशिक्षण लगातार जारी, डीआईजी/एसएसपी ने नवीन कानूनों की बारीकियों से कराया अवगत

सूरजपुर :– डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा लगातार नवीन कानूनों का प्रशिक्षण पुलिस के अधिकारी व जवानों को दिया जा रहा है।      शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को प्रशिक्षण के दूसरे दिन डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने नवीन कानूनों की बारीकियों से पुलिस अधिकारी व जवानों को अवगत कराते हुए कहा कि किसी घटना की एफआईआर दर्ज करते समय सतर्कता बहुत जरूरी है, घटना के अनुरूप सम्पूर्ण धाराओं को समाहित करते हुए रिपोर्ट दर्ज करें और पूर्ण सजगता के साथ साक्ष्य संकलित कर चालान माननीय न्यायालय पेश करें। मामले और जांच को मज़बूत करने के लिए फ़ोरेंसिक विशेषज्ञों को गंभीर अपराधों में अपराध स्थलों पर जाना और साक्ष्य एकत्र करना अनिवार्य है।    उन्होंने कहा कि हर दिन अपने दिनचर्या में कानून की किताबे पढ़ना शामील करें, आधुनिक तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करें और इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों को कानून का हिस्सा बनाए, शिकायत, सम्मन और गवाही की प्रक्रिया में इलेक्ट्रानिक माध्यमों के इस्तेमाल करें इससे जल्द सुनवाई हो सकेगी। अधिकारी व जवानों को प्रशिक्षण के अनुरूप अपने कार्य स्थल पर जाकर उत्कृष्ट कार्य करने के निर्देश दिए।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी रितेश चौधरी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी ने नवीन कानूनों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर पुलिस के अधिकारी व जवानों को प्रशिक्षित किया। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न थाना-चौकी, पुलिस लाईन के पुलिस अधिकारी व जवान शामील हुए।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!