
कोरिया:– प्रार्थी दिनांक 09/07/2024 को थाना सोनहत आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम जालपानी थाना लंघाडोल जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश का निवासी रामसुंदर सिंह पिता नवल सिंह मेरे साथ वर्ष 2019 से शादी का झांसा देकर गलत संबंध बनाया हैं। मेरे द्वारा शादी करने के लिए कहने पर इंकार कर रहा हैं।
प्रार्थी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 120 /24, धारा – 376 (2)(ढ) IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम उसके निवास स्थल पहुंची थी जहाँ पर वह नहीं मिला, फरार हो गया था। जिस पर पुलिस द्वारा पर्याप्त गंभीरता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए आरोपी की निरंतर पतासाजी की जा रही थी।
पुलिस थाना- सोनहत, जिला कोरिया
अपराध क्रमांक – 120/2024
धारा – 376 ( 2)(ढ)IPC
नाम आरोपी- रामसुंदर सिंह पिता नवल सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम जालपानी थाना लंघाढोल जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश
इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी रामसुंदर सिंह गोयनी क्षेत्र के बॉर्डर जालपानी में आया हुआ है। जिस पर से दिनांक 27 अगस्त 2024 को कोरिया पुलिस की टीम ने उक्त आरोपी रामसुंदर सिंह पिता नवल सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम जालपानी थाना लंघाढोल जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैं।