छत्तीसगढ़सूरजपुर

उपार्जन केन्द्र प्रेमनगर का भौतिक सत्यापन में कम पाया गया धान..

सूरजपुर/प्रेमनगर:– कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के द्वारा जिले के 54 उपार्जन केन्द्रों का भौतिक सत्यापन हेतु जिला स्तरीय दल गठित किया गया है। जिनके द्वारा उपार्जन केन्द्र का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसी क्रम में श्री खाद्य अधिकारी संदीप भगत एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती उमा रानी सिंह के द्वारा उपार्जन केन्द्र प्रेमनगर (चन्दननगर) में 13 स्टेक एवं फड़ में उपलब्ध धान एवं बारदाना का भौतिक सत्यापन किया गया। जांच समय उपार्जन केन्द्र के स्टॉक 85553 बोरे में 34235.50 क्विंटल धान के विरूद्ध मात्र 66892 बोरे वजन 26756.80 क्विंटल अनुमानित धान पाया गया। इस प्रकार उपार्जन केन्द्र में 18661 बोरे धान वजन 7478.7 क्विंटल अनुमानित की कमी पाया गया। जिसका कीमत लगभग 1 करोड़ 72 लाख 01 हजार 10 रूपये है। खाली नया बारदाना 5272 नग अधिक प्राप्त हुआ। जांच के समय आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रेमनगर एवं खरीदी प्रभारी ठाकुर प्रसाद अनुपस्थित मिले। उपार्जन केन्द्र में प्रसाद, कम्प्यूटर ऑपरेटर कुलदीप सर्वटे, बारदाना प्रभारी लवांग सिंह, तौल प्रभारी पवन सिंह, शिवराम तथा धान की अफरा-तफरी के संबंध में खरीदी प्रभारी ठाकुर चौकीदार देवेन्द्र जायसवाल के विरूद्ध प्रकरण निर्मित कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!