
अंबिकापुर :– संगीत संघ व जिमनास्टिक क्लब अंबिकापुर के संयुक्त तत्वावधान में मशहूर गायक मोहम्मद रफी साहब की पुण्य तिथि पर गीत संगीत की सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम “एक शाम मोहम्मद रफी के नाम” का आयोजन 31 जुलाई को किया गया है। यह जानकारी देते हुए संगीत संघ अंबिकापुर के अध्यक्ष संतोष दास सरल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गायक मोहम्मद रफ़ी साहब की पुण्यतिथि संगीत संघ व जिमनास्टिक क्लब अंबिकापुर मिलकर मना रही है। कार्यक्रम 31 जुलाई दिन- गुरुवार को स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर स्कूल रोड, अंबिकापुर में सायं 06:30 बजे से आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में शहर के उभरते गायक कलाकारों को आयोजन समिति ने रफ़ी साहब के गानों को गाने के लिए मंच प्रदान किया है। जिमनास्टिक क्लब के संरक्षक मृगेंद्र सिंह देव तथा सचिव श्रीमती मीना वर्मा ने इस अवसर पर सभी संगीत प्रेमियों व सुधी श्रोताओं को महान गायक रफी साहब को श्रद्धांजलि देने व गीत संगीत का आनंद लेने के लिए उपस्थित होने का आग्रह किया है।