छत्तीसगढ़सूरजपुर

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का गाँव चलो बस्ती चलो दौरा, लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाईं फटकार..

शिविर मे PHE व क्रेड़ा विकास खंड अधिकारी के अनुपस्थिति पर तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी के दिए निर्देश

सूरजपुर/भैयाथान :– भटगावँ विधानसभा की विधायक लक्ष्मी राजवाड़े गांव चलो बस्ती चलो अभियान की कड़ी में भैयाथान ब्लॉक के विभिन ग्राम नवापारा,शिवप्रसादनगर,सोनपुर, भवरही एवम कारोंदामुडा में चौपाल लगा कर आमजनों की समस्या सुनी एवम लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाते भी दिखी व बोली की कार्यक्रम मे उदासीनता व लापरवाही बिलकुल बर्दास्त नहीं की जायेगी।

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे मे बताई!

पर्यावरण सरक्षण, जल सरंक्षण वनो की आग से रक्षा तथा ज्यादा से ज्यादा बृक्षरोपण का संदेश भी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिया।

साथ ही कहा की ग्राम सभा मे सभी को जाना चाहिए व मांग व बातों को रखना चाहिए ताकि ग्राम विकास मे पंचायत अच्छी योजना बना सके..

साथ ही जिला स्तर पर होने वाले शिविरों मे जाना चाहिए तथा शासकीय योजनाओ को जानकर उसका लाभ उठाना चाहिए!

महिलाओ बुजुर्गो से सीधा संवाद कर कहा प्रधानमंत्री आवास मे कुछ अपना पैसा लगाकर उसे अच्छे से बना सकते है..

उपस्थित जन समुदाय से महतारी वंदन योजना, पेंशन, बिद्युत, पानी जैसे समस्याओं के बारे मे स्वयं से पूछकर उसका निदान किये…

तथा शिव प्रसाद नगर काली मंदिर जीर्णोद्धार, सोनपुर मे हाइ मास्क लाइट व करोंदामुड़ा मे ग्रामीण देवल्ला के जीर्णोद्धार का घोषणा किये।

शिविर मे क्रेड़ा व PHE विभाग के विकास खंड अधिकारी के अनुपस्थिति पर तत्काल कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए एवम आगामी कार्यक्रम में सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से

जिला पंचायत सदस्य कुसुम सिंह. प्रदेश उपाध्यक्ष अजजा मोर्चा छत्तीसगढ़ सत्यनारायण सिंह जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष सुनील शाहु सरपंच संतोष कांशी रंजीत सिंह रूपा सिंह, जगन्नाथ सिंह रश्मि सिंह जनपद सदस्य सीईओ जप,तहसीलदार ,अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवाय उपस्थित रहे।

भारी संख्या मे ग्रामीण व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!