
कोरिया। पुलिस अधीक्षक जिले में संचालित अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप मुखबीर सूचना पर साइबर सेल बैकुंठपुर की टीम द्वारा थाना सोनहत क्षेत्र अंतर्गत जंगल में छुपकर अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है।
थाना :- सोनहत
अप० क्रमांक :- 75/2024
धारा :- 3(1) जुआ प्रतिषेध अधिनियम
आरोपियों का नाम :-
01. अमरनाथ उर्फ रिंकु पिता शिवकुमार चेरवा उम्र 24 वर्ष साकिन बसवाही स्कूलपारा,
02. संतोष कुमार पिता राजकुमार चेरवा उम्र 19 वर्ष साकिन बसवाही स्कूलपारा,
03. सोनालाल पिता शिवालाल उम्र 32 वर्ष साकिन बसवाही स्कूलपारा
जप्त सामग्री :-
01. 03 नग मोबाईल कीमती 9500/-
02. 03 नग मो. सा. कीमती 37000/-
03. 2500 रूपये नगदी रकम ।
कुल 49000/- रूपये मात्र
दिनांक 19 अप्रैल 2024 को साइबर सेल बैकुंठपुर में मुखबीर से सूचना मिली कि सोनहत के बसवाही जंगल में कुछ लोग बैठ कर जुआ खेल रहें है जिसकी सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां मौके पर 03 जुआरियों अमरनाथ उर्फ रिंकु पिता शिवकुमार चेरवा, संतोष कुमार पिता राजकुमार चेरवा एवं सोनालाल पिता शिवालाल द्वारा रूपये पैसा लगाकर हार-जीत का दांव जुआ खेला जा रहा था।
इसके फलस्वरूप मुखबीर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कुल 03 जुआरियो के पास से 03 नग मोबाईल कीमती 9500/-, 03 नग मो. सा. कीमती 37000/- एवं 2500 रूपये नगदी रकम कुल 49000/- रूपये जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 03(1) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत थाना सोनहत में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक माह मे कोरिया पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा के कुल छ: प्रकरणो में कार्यवाही कर कुल 33 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य शासन और वरिष्ठ अधिकारियों/कार्यालयों की मंशा और निर्देशों के अनुरूप ही कोरिया में जुआं , सट्टा , शराब, एनडीपीएस और अन्य अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और इस कार्यवाही के माध्यम से भी सीधा संदेश दिया गया है कि अपराध और अपराधी की कोरिया में जगह नहीं है।