
कोरिया। पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिला कोरिया अंतर्गत अपराधो में कमी लाने हेतु युद्धस्तर पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके फलस्वरूप दिनांक 30 मार्च 2024 को प्र.आ. बृजेश सिंह हमराह स्टॉफ आ. उज्जैनपुरी गोस्वामी, आ. अमल कुजूर के साथ थाना क्षेत्र पेट्रोलिंग, जुआ, सट्टा, शराब की कार्यवाही हेतु देहात रवाना हुए थे। जैसे ही वह ग्राम पूटा पहुंचे तो मुखबीर से सूचना मिली कि पूटा बाजार के पास एक व्यक्ति लोहे का धारधार गड़ासा लेकर लहरा रहा है, जिससे आमजन काफी भयभीत है।
सहायता केंद्र कटकोना थाना पटना की टीम मौक़े पर पूटा बाजार के पास पहुंची, जहां पर सत्यम गुप्ता आ. ताराचंद गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी पूटा, गणेशपुर थाना पटना जिला कोरिया नामक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार लोहे की गडासा लेकर लहरा रहा था। जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर हथियार को अपने कब्जे में लेकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना पटना में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं उसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल बैकुंठपुर दाखिल किया गया है।
कोरिया पुलिस की सक्रियता से गंभीर अप्रिय घटना होने से टल गई। इसके पूर्व भी आरोपी के विरुद्ध थाना पटना में 01 मारपीट का, 01 घर में घुस कर छेड़छाड़ करने का एवं 01 मामला सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उपद्रव करने के कुल 03 मामले दर्ज हैं, जो प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश है तथा विचाराधीन है। इसके अतिरिक्त 02 बार उक्त आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है। कोरिया पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखकर सघन कार्यवाहियां की जा रही है।