
कोरिया। दिनांक 12 जून 2024 को प्रार्थी सौरभ अग्रवाल आ. दुर्गादास अग्रवाल उम्र 31 वर्ष निवासी आदर्श चौक पटना ने थाना में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मेडिकल एन्ड जनरल स्टोर दुकान में दिनांक 12 जून एवं 13 जून 2024 की मध्य रात्रि में दुकान की शीट तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा चांदी का सिक्का और नकदी रकम चोरी किया गया है।
आरोपी का नाम :-
अरुण कुमार सारथी पिता बिजराम सारथी उम्र 35 वर्ष निवासी पटियाडांड थाना भैयाथान जिला सूरजपुर
उसी दिवस प्रार्थी राकेश यादव आ. शोभनाथ यादव उम्र 25 वर्ष निवासी आदर्श चौक पटना द्वारा भी थाना में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मोबाइल शॉप में दिनांक 12 जून एवं 13 जून के ही मध्य रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा 02 नग सेकेण्ड हैंड मोबाईल फोन एवं नगदी रकम की चोरी की गई है।
उपरोक्त दोनों चोरियों की रिपोर्ट पर थाना पटना में अपराध क्रमांक 153/2024 एवं 154/2024 धारा 457 एवं 380 भादवि का अपराध पंजीकृत विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान दिनांक 15 जून 2024 को साइबर सेल की तकनीकी सहायता, CCTV फुटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि उपरोक्त चोरी ग्राम पटियाडांड, भैयाथान जिला सूरजपुर निवासी अरुण कुमार सारथी पिता बिजराम सारथी उम्र 35 वर्ष के द्वारा की गई है। जिसके पश्चात कोरिया की पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को उसके निवास स्थल से हिरासत में लिया गया। हिरासत में लेने के पश्चात उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई जिसमे उसके द्वारा उपरोक्त दोनों चोरियों को स्वयं के द्वारा करना स्वीकार किया है।
आरोपी का मेमोरेंडम कथन अनुसार आरोपी के पास से चोरी हुई सामग्री एक चांदी का सिक्का, 02 नग सेकेंड हैंड मोबाइल फोन एवं नगदी 1490 रूपये को आरोपी अरुण सारथी के कब्जे से जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया है।