संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय ने बोर्ड मूल्यांकन केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

एमसीबी :– सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक लोक शिक्षण हेमंत उपाध्याय ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 12वीं कक्षा के जीवविज्ञान एवं अर्थशास्त्र तथा 10वीं कक्षा के संस्कृत विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रगति पर पाया गया। इस दौरान श्री उपाध्याय ने केंद्र में उपस्थित हेड वेल्यूवर, डिप्टी वेल्यूवर एवं अन्य मूल्यांकनकर्ताओं को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर मूल्यांकन कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मूल्यांकन केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे संतोषजनक बताया।निरीक्षण के समय जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, सुशासन तिहार के नोडल अधिकारी के रूप में उपाध्याय ने अपने नोडल जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर वहां की शासकीय योजनाओं और क्रियान्वयन की स्थिति का निरीक्षण किया।