छत्तीसगढ़सरगुजा

“उल्लास” राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान में शामिल हुए जेल के बंदी…

अंबिकापुर :–केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में परिरुद्ध बंदियों के लिए विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 23 मार्च रविवार को, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया।    रविवार को आयोजित इस राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान में साक्षरता कार्यक्रम में अध्ययनरत 361 पुरुष एवं 51 महिला बंदियों ने भाग लिया । परीक्षा के आयोजन हेतु जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा श्री राजेश्वर राम को केंद्राध्यक्ष एवं श्री राहुल सोनी, श्री दिगम्बर सिंह कंवर, श्रीमति नीतू सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया ।

परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण सीईओ जिला पंचायत श्री विनय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री राम सिंह ठाकुर, जेल अधीक्षक श्री योगेश सिंह क्षत्री एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया।     विदित हो कि केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में नियमित शैक्षणिक कक्षाएँ संचालित है जिसमें संस्कृत विद्यालय में कक्षा 6वी से 8 वी तक 24 बंदी अध्ययनरत है। इग्नू अध्ययन केन्द्र के अंतर्गत स्नातक की कक्षाओं में 23 बंदी अध्ययनरत है साथ ही विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में 137 बंदी संलग्न है।

महापरीक्षा के सफल आयोजन व शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन में श्री आर. आर. मातलाम उप अधीक्षक, श्रीमति बानी मुखर्जी व.प. एवं कल्याण अधिकारी, श्री संजय खैरवार सहायक अधी० , श्रीअखिलेश राजपूत सहा०अधी०, श्री शंकर तिवारी मुख्य प्रहरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

🛑🛑 विशेष पिछड़ी जनजाति के बंदी जो जेल आने के पूर्व निरक्षर थे। जेल में रहने के दौरान साक्षरता की कक्षाओं में भाग लिया तथा 23/3/25 को राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान में भाग लिया।

1 दंडित बंदी नईहर साय पण्डो पिता सोहन पण्डो

आयु=50

धारा- 302 / 34, 450,.323,324 / 34

सजा-आजीवन कारावास

2 दंडित बंदी खईटू राम कोरवा पिता नवरा राम कोरवा

आयु =48

धारा- 302

सजा-आजीवन कारावास

3 बंदी सुखन कोरवा पिता बिफू कोरवा

आय = 55

धारा- 302 भा०द०विo

सजा- आजीवन कारावास

4 दंडित बंदी छेरतु राम कोरवा पिता गोईदा राम

आयु=54

धारा-302 भा.द.स.

सजा-आजीवन कारावास

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!