छत्तीसगढ़सूरजपुर

सूरजपुर साधुराम विद्या मंदिर में प्रेरणादायक ज्ञानवर्धक ए टाक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सूरजपुर :– साधु राम विद्या मंदिर, सुरजपुर में एक प्रेरणादायक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “हैव ए टॉक” का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पायल टोपनो मैडम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड, सुरजपुर उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. राहुल अग्रवाल, एसएमसी समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय, उप-प्रधानाचार्य दिन दयाल तिवारी, समस्त शिक्षकगण एवं सभी छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत अत्यंत उत्साहपूर्वक वातावरण में हुई, जहां छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।    पायल टोपनो मैडम ने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में सही दिशा चुनने, जागरूक नागरिक बनने एवं जिम्मेदार व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की, जिनमें करियर गाइडेंस, किशोर न्याय अधिनियम, यातायात नियम, साइबर अपराध और न्यायिक जानकारी जैसे विषय शामिल थे। उन्होंने करियर गाइडेंस के अंतर्गत छात्रों को उनके रूचि और क्षमताओं के अनुसार क्षेत्र चुनने की सलाह दी तथा आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।    किशोर न्याय अधिनियम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा एवं उनके पुनर्वास की प्रक्रिया क्या होती है। साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देकर यह संदेश दिया कि एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए सड़क सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने साइबर अपराध की गंभीरता को समझाते हुए बताया कि डिजिटल युग में सतर्क रहना कितना जरूरी है। न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ी सामान्य जानकारी साझा करते हुए उन्होंने छात्रों को यह समझाया कि कानून केवल दंड का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने का एक सशक्त साधन है।    पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई सवाल भी पूछे, जिनका पायल टोपनो मैडम ने सहज और स्पष्ट उत्तर दिया। अंत में विद्यालय की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार प्रकट किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि नैतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!