
ग्राम पंचायत शर्मा, ट्रैक्टर में रेत परिवहन से रोड हुआ क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन..
सूरजपुर/शर्मा :– जिले में इन दिनों फिर से रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं। जहां सूरजपुर के ग्राम पंचायत शर्मा से नया मामला सामने आया है, जहां ट्रैक्टर मालिकों के द्वारा नदी से अवैध रेत खनन कर सूरजपुर में ऊंचे दामों में बेचा जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालकों के द्वारा नदी जाने वाले रास्ते पर खेती के लगाए पंप के उपर ट्रैक्टर चढ़ाने और पंप को क्षतिग्रस्त करते हुए, रोड कि स्थिति जर्जर होने के बाद भी रेत कि ढुलाई जारी है।
जहां आज सभी ग्रामीणों ने सरपंच के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए, ट्रैक्टरों को खड़ा करवा दिया था।।
जहां घंटे भर विरोध के बाद जर्जर रोड कि स्थिति के लिए सभी ट्रैक्टर मालिकों द्वारा रोड को बनवाने कि बात और पंप के क्षतिग्रस्त होने पर कुछ सहायता ट्रैक्टर मालिकों द्वारा किया गया, लेकिन बात यह उठता कि इतना खराब सड़क होने के बाद भी शासन-प्रशासन आखिर मौन क्यों हैं। वही ग्रामीणों की मांग कि जब तक यहां रोड की स्थिति नहीं सुधर जाती है, तब तक यहां से हम बालू नहीं ले जाने देंगे, और हमारे गांव की स्थिति शहर के कुछ रेत माफियाओं के द्वारा जबरन रेत निकालने और रोड स्थिति हद से ज्यादा बदतर हाल में है, जबकि यहां मुक्ति धाम भी मौजूद हैं जिस कारण वहां आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
इस दौरान आज शर्मा गांव विरोध किया जिस दौरान गांव के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विरोध जताया, जहां समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। और वही ग्राम पंचायत शर्मा के सरपंच का कहना है कि जब तक शासन के द्वारा बीट पास जारी नहीं किया जाता तब रेत का अवैध खनन नहीं करने देंगे।।