छत्तीसगढ़सूरजपुर

सूरजपुर जिले के सत्यनगर में निस्तार भूमि पर अवैध कब्जा, तहसीलदार और पटवारी पर मिलीभगत का आरोप..

स्थगन आदेश के बाद भी जारी है निर्माण कार्य, मोटी रकम के लेन-देन की चर्चा, ग्रामवासियों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

सूरजपुर :– सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सत्यनगर में निस्तार भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। यह भूमि ग्राम पंचायत द्वारा धार्मिक आयोजन जैसे दुर्गा पूजा और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए वर्षों से प्रयोग की जाती रही है। बावजूद इसके, प्रशासन की अनदेखी से निर्माण कार्य नहीं रुक रहा है।

मिलीभगत और मोटी रकम का आरोप

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध निर्माण में तहसीलदार भैयाथान और पटवारी की मिलीभगत है। मोटी रकम के लेन-देन की चर्चा भी सामने आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व सरपंच राजालाल पैकरा की शिकायत पर 16 मई को तहसीलदार ने स्थगन आदेश जारी किया था, लेकिन निर्माण कार्य पर कोई रोक नहीं लगाई गई।

ग्रामवासियों का आंदोलन का ऐलान

न्याय न मिलने पर ग्रामवासियों ने 23 मई को मोहली चौक पर चक्का जाम और आमरण अनशन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन तहसीलदार और पटवारी पर कड़ी कार्रवाई नहीं करता और अवैध निर्माण नहीं रुकवाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

प्रशासन पर उठे सवाल

स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण कार्य का जारी रहना प्रशासनिक मिलीभगत की ओर इशारा करता है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि तहसीलदार और पटवारी पर जांच बैठाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस मामले में भैयाथान के तहसीलदार से पूछने पर उनका जवाब

हमारे द्वारा आवेदक के मांग किये जाने पर तत्काल स्थगन लगा दिया गया था, स्थगन का पालन करवाना पुलिस का कार्य है, तहसील न्यायलय ने अपना काम समय पर किया है, प्रकरण अभी चल रहा है, शेष सुनवाई 26/5/25 को नियत है। बाकी सभी बाते मनगढ़ंत है और मुझे बदनाम करने का प्रयास कुछ दुष्प्रेरक तत्वों द्वारा किया जा रहा है।

अब नज़रें जिला प्रशासन पर

ग्रामवासियों का आक्रोश और आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए अब सबकी नज़रें जिला प्रशासन पर। प्रशासन क्या, किसपर और कब कार्रवाई करेगा, या फिर ग्रामीणों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा? इसका जवाब आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!