छत्तीसगढ़सूरजपुर

जनप्रतिनिधि ,कार्यकर्ता एवम ग्रामीणों से संवाद, समाधान की ओर सरकार

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भैयाथान और बिहारपुर में ‘सुझाव पर संवाद’ कार्यक्रम में की सीधी बातचीत

सूरजपुर/भैयाथान :–प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सुशासन के 11 गौरवपूर्ण वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ के भटगांव विधानसभा क्षेत्र में ‘सुझाव पर संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस क्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भैयाथान मंडल और चांदनी बिहारपुर जैसे दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय नागरिकों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से सीधे संवाद किया।     कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने उनकी समस्याएं, सुझाव और अनुभवों को गंभीरता से सुना तथा त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

श्रीमती राजवाड़े ने कहा—      “‘सुझाव पर संवाद’ एक ऐसा मंच है, जो सरकार और जनता के बीच विश्वास की नई कड़ी जोड़ता है। हमारा उद्देश्य यही है कि हम लोगों के द्वार पर जाएं, उनकी बात सुनें और यह यकीन दिलाएं कि समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से होगा। यह सरकार सुशासन की है, और जनता की हर चिंता हमारी चिंता है।”

भैयाथान मंडल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री राजू सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री सुनील साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम सिंह, श्री बाबूलाल सिंह मारपो सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसी तरह चाँदनी बिहारपुर में जनप्रतिनिधियों, कार्यकताओं एवम ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने स्पष्ट किया कि शासन-प्रशासन अब सिर्फ कार्यालयों तक सीमित नहीं, बल्कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने हेतु तत्पर है।

‘सुझाव पर संवाद’ कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क, सहभागिता और समाधान की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में उभर रहा है। यह पहल न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ावा देती है, बल्कि आमजन को सीधे सरकार से जुड़ने का मंच भी प्रदान करती है।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!