छत्तीसगढ़सरगुजा

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही..

अंबिकापुर :– जिला आबकारी अधिकारी श्री एल. के. गायकवाड़ ने बताया कि सचिव सह आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। उपायुक्त आबकारी सरगुजा संभाग श्री विजय सेनशर्मा के निर्देशन में जारी कार्यवाही की कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा बुधवार को एक बड़ी कार्यवाही की गई।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती शीला बड़ा के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक श्री अनिल गुप्ता प्रभारी वृत्त अंबिकापुर,आबकारी उप निरीक्षक श्री सौरभ साहू वृत्त सीतापुर व आबकारी उप निरीक्षक श्री आकाश कुमार साहू प्रभारी वृत्त लखनपुर ने लुंड्रा विकासखंड में संयुक्त कार्यवाही में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अन्य प्रान्त की मदिरा कुल मात्रा 45 लीटर को टाटा नेक्सॉन में परिवहन करते हुए जप्त किया गया। थाना लुण्ड्रा अंतर्गत के आरोपी दया साहू से शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36 व 59(क) के तहत गैर जमानतीय अपराध होने से, प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। कार्यवाही में मुख्य आरक्षक श्री दिनेश जायसवाल, श्री मथुरा पटेल, श्री रमेश गुप्ता, श्री गंभीर साय, श्री जन्मेजय दुबे; आरक्षक श्री अमर साय भगत एवं महिला नगर सैनिक गीता सिंह व अंजू एक्का शामिल रहे।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!