छत्तीसगढ़सूरजपुर

जिला शिक्षा अधिकारी ने रामानुजनगर के विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण..

सूरजपुर/रामानुजनगर:– जिला शिक्षा अधिकारी श्री रामललित पटेल ने विकासखंड रामानुजनगर के संकुल केंद्र पटना, आमगांव, साल्ही एवं पस्ता के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। हाई स्कूल पटना में निरीक्षण के दौरान कक्षा दसवीं के छात्रों को परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा किए। 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, ब्लूप्रिंट ब्लैक बोर्ड में लिखकर ज्ञान, अवबोध, अनुप्रयोग, कौशल से संबंधित प्रश्न की कैसे तैयारी करे, जिससे बच्चे टॉप टेन में अपनी जगह बना सकें। उन्होंने माध्यमिक शाला, हाई स्कूल पटना के समस्त स्टॉफ एवं संकुल समन्वयकों संक्षिप्त बैठक लेकर आपसी सामंजस्य बनाकर शैक्षणिक गुणवत्ता के विकास, मध्याह्न भोजन, छात्र उपस्थिति, स्वच्छता, विद्यालय का रख रखाव के निर्देश देते हुए अपने अनुभव शेयर किए।

      इस अवसर पर संकुल सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू, प्राचार्य श्री भगवान राम ठाकुर, संकुल समन्वयक श्री रामबिलास कुशवाहा, फूल सिंह, बंसधारी सिंह, धर्मपाल यादव, एवं संकुल समन्वयक लुकेश्वर सिंह शिक्षकों में राम शिरोमणि साहू, शिव शंकर सोनवानी, स्वयंवर सोनवानी, पन्मेश्वरी सिंह, सूरज प्रकाश साहू, छात्र दयाल सिंह, सरिता सिंह, राजकुमार ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, अरुण जायसवाल, हीरा लाल यादव, अनिल रॉयल, सरला सिंह, गंगेश्वर सिंह उपस्थित रहे।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!