
चरणबद्ध आंदोलन में डीईओ कार्यालय का होगा घेराव।
सूरजपुर :– प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में शिक्षा न्याय आंदोलन के साथ शिक्षा न्याय यात्रा के चल रहे चरणबद्ध आंदोलन में शहर कांग्रेस कमेटी सूरजपुर के द्वारा स्थानीय विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित शहर कांग्रेस व किसान कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ युवक कांग्रेस व एनएसयूआई सहित नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्थानीय रंगमंच से बीईओ कार्यालय तक रैली निकाल कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सरकार पर शिक्षा के मंदिरों में राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश में 10000 स्कूल बंद करने का षड्यंत्र रच रही है। जिससे निजी विद्यालयों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं कहा कि युक्तियुक्तकरण के माध्यम से सरकार की नीतियां रोजगार विरोधी नीति के रूप में है। जिसका विरोध पूरा शिक्षा जगत कर रहा है।
इस दौरान बीईओ कार्यालय को घेर कर मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी समय तक वहां धरने पर बैठे रहे और बाद में तहसीलदार इजराईल खान व बीआरसी मनोज मंडल के समझाइश पर शहर कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां से हटे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बीईओ कार्यालय घेराव में किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकृष्ण ओझा, विमलेश दत्त तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, पूर्व एआईसीसी सदस्य सुनील अग्रवाल, शकील हुसैन, पार्षद पारसनाथ राजवाड़े, प्रवेश गोयल,मंजूलता गोयल, सावित्री शर्मा, इम्तियाज़ खान, युंकाध्यक्ष परमेश्वर राजवाड़े, शक्ति ठाकुर, सैयद आमिल, कौनेंन अंसारी, अजय सोनवानी,पवन साहू,शान्तु डोसी,राजपाल कसेरा,गिरधारी साहू,हरि साहू,मधु साहू,शिवम साहू,राजेश साहू, इमरान इराकी,मोहम्द अजहर,जब्बारुल हक,ईशु डालमियां, मोंटू साहू,आशीष सिंह,सौरभ सिंह बघेल,राजू पाटले,रजा अंसारी,आर्यन साहू,हैदर,भोला राम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस व अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।