
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस ने किया विशाल धरना प्रदर्शन एवं सड़क चक्का जाम…
सूरजपुर :– छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अ.वि.) के प्रदेश महासचिव सैय्यद आमिल एवं कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने प्रभावित क्षेत्रवासियों के साथ बड़ा प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया, प्रदर्शन अल्पसंख्यक कांग्रेस और शहर कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए, प्रदर्शनकारियों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध जताया, जिसमें प्रमुख रूप से रिंग रोड की खराब हालत, भारी वाहनों की तेज रफ्तार, तय समय सीमा के बाहर गाड़ियों का संचालन और ओवरलोडिंग का मुद्दा शामिल रहा। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि कोयला परिवहन के लिए चलने वाली गाड़ियों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही चलने की अनुमति दी जाए, ताकि आम जनता को दिन में होने वाली असुविधा और दुर्घटनाओं से राहत मिले,, इसके साथ ही मांग की गई कि यदि भविष्य में किसी सड़क दुर्घटना में जान जाती है, तो मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा और घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जाए।
विरोध के कारण रिंग रोड सहित भैयाथान-सूरजपुर मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा,, हालात को संभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया,, घटनास्थल पर SDM मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। चर्चा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर तय समयसीमा में ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो वे कलेक्ट्रेट का घेराव कर उग्र आंदोलन करेंगे,,इस पूरे प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कोयला खदान संचालकों को मनमानी की छूट दी जा रही है, जिससे आम जनता की जान पर बन आई है,,उन्होंने चेतावनी दी कि जनता की सुरक्षा से समझौता अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय दोषी, पूर्व AICC सदस्य सुनील अग्रवाल, कांग्रेस नेता दानिश रफीक, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विमलेश तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल, पार्षद पवन साहू, पार्षद पारस राजवाड़े, पार्षद प्रिंस श्रीवास्तव, अजय सोनवानी, भटगांव युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विक्की समद्दार, प्रेमनगर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर राजवाड़े, NSUI प्रदेश महासचिव कौनेन अंसारी, संजीव सेठी, पूर्व BDC बाबूलाल रजवाड़े ,BDC हरि साहू, तनवीर अहमद, मनोज साहू, गज्जू सिंह ,सरफराज ख़ान अजहर, अख्तर अंसारी, शहीद मोंटी, इम्तियाज खान, अदनान सिद्दीकी, अखलाक वारसी, वसीम ईरानी, फिरोज खान, तहसीन अकरम, अभय, सलमान अली, रमेश साहू, राजपाल कसेरा, , रजा अंसारी, राजू पाटले, सजीव कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
प्रमुख मांगे-
रिंग रोड की मरम्मत और चौड़ीकरण,,ओवरलोड और तेज रफ्तार गाड़ियों पर सख्त नियंत्रण,,,कोयला गाड़ियों की आवाजाही केवल रात 10 से सुबह 6 बजे तक सीमित की जाए,,,दुर्घटना की स्थिति में मृतकों को 25 लाख रुपए का मुआवजा,,,घायलों को तत्काल और समुचित इलाज की गारंटी,,