
अम्बिकापुर। जिले के कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के निकटतम वारिसों के लिए 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। जिसमें तहसील लुण्ड्रा के ग्राम रीरी(पहाड़गंज) के भोला की मृत्यु पानी में डूबने से होने से उनके वारिस लीलावती, अम्बिकापुर तहसील के ग्राम सरईटिकरा के निवासी देव कुमार की मृत्यु पानी में डूबने से होने से उनके वारिस तीजनराम, तहसील रघुनाथपुर के ग्राम डकई के निवासी रोहित यादव की मृत्यु पानी में डूबने से होने के कारण उनके वारिस शिवकुमार को 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है।
कोविड 19 से मृतकों के वारिस हेतु एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत
जिले के कलेक्टर ने कोविड-19 से मृतकों के निकटतम वारिस के लिए एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया है।जिसमें तहसील अम्बिकापुर के ग्राम मायापुर के निवासी विश्वनाथ प्रसाद वर्मा की मृत्यु कोविड-19 से होने के कारण उनके वारिस कुसुम वर्मा, अम्बिकापुर तहसील के ग्राम सुन्दरपुर के परमेश्वर राम राजवाड़े की मृत्यु कोविड-19 से होने से उनके वारिस रूकमणी राजवाडे़ को 50-50 हजार रूपये की स्वीकृति दी है।