छत्तीसगढ़सूरजपुर

मुख्यमंत्री साय ने कुदरगढ़ धाम एवं गढ़वातियां धाम के विकास के लिए 1 करोड़ 50 लाख की राशि की घोषणा..

राज्य में विकास कार्यों को मिल रही रफ्तार ,धार्मिक पर्यटन और नक्सल उन्मूलन पर सरकार का विशेष फोकस

सूरजपुर/कुदरगढ़ :– कुदरगढ़ धाम में चौत्र नवरात्र के अवसर पर आयोजित कुदरगढ़ महोत्सव का समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए माता कुदरगढ़ी से प्रदेश की सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।    उन्होंने कुदरगढ़ धाम के विकास के लिए प्रशासनिक भवन एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50-50 लाख तथा गढ़वातिया माता मंदिर में सीढ़ी निर्माण हेतु 50 लाख सहित कुल 1 करोड़ 50 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की घोषणा की। इस दौरान रोपवे निर्माण के लिए कुदरगढ़ धाम ट्रस्ट और सृष्टि मोटर्स के बीच किए गए अनुबंध के अनुबंध पत्र का आदान-प्रदान भी किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने धाम में भविष्य में चिकित्सालय निर्माण की भी घोषणा की, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इसके अलावा उन्होंने भटगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए सुशासन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो राज्य सरकार की योजनाओं एवं सुशासन की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएगा।     मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आमजन की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भोरमदेव मंदिर धार्मिक स्थल का विकास स्वदेश दर्शन योजना के तहत तेजी से किया जा रहा है। साथ ही उन्होने जानकारी दी कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीर्थ दर्शन योजना को व्यापक रूप से लागू किया गया है, जिससे 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ विधवा, परित्यक्ता और दिव्यांगजन भी लाभान्वित हो सकें। उन्होंने पात्र नागरिकों से इस योजना का भरपूर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने राज्य को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास योजनाओं के साथ-साथ समावेशी विकास को बढ़ावा दे रही है। बस्तर क्षेत्र में नियद नेल्लानार योजना और बस्तर पंडुम कार्यक्रम जैसे योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।    इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, प्रभारी मंत्री सूरजपुर एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयाल दास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े एवं सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की समृद्धि, शांति और उन्नति की कामना की। साथ ही रोपवे निर्माण के लिए बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने अपने संबोधन में राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि कुदरगढ़ धाम के विकास के लिए केंद्र की प्रसाद योजना तथा राज्य सरकार द्वारा शक्तिपीठ के रूप में शामिल करने से यहां धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिल रहा है।

मंत्री दयालदास बघेल ने मुख्यमंत्री श्री साय के सुशासन पर कहते हुए बताया कि धान खरीदी योजना और महतारी वंदन योजना से हजारों किसानों और महिलाओं को लाभ मिल रहा है। सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने कहा कि कुदरगढ़ क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है, और यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए माता कुदरगढ़ी से आशीर्वाद मांगा।

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुदरगढ़ महोत्सव के दौरान उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की जानकारी दी और रोपवे निर्माण हेतु किए गए अनुबंध एवं धाम के विकास पर विस्तार से जानकारी दी।

इस समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान भक्ति संगीत ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह की शुरुआत पारंपरिक लोकगीतों और मां कुदरगढ़ की स्तुति से हुई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। समापन समारोह में अतिथियों द्वारा कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में गायिका स्तुति जायसवाल, गायक राजेश जायसवाल, ऋतुराज सिंह एवं रमेश गुप्ता ने माता कुदरगढ़ को समर्पित भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

विभागीय स्टॉल का किया निरीक्षण, हितग्राहीमूलक सामग्रियों का हुआ वितरण-

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने विभिन्न योजनाओं पर आधारित समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा जल संसाधन विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण किया। इस दौरान मत्स्य विभाग के अंतर्गत हितग्राहियों को मछली जाल एवं आइस बॉक्स, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड एवं सिकल सेल कार्ड, उद्यान विभाग द्वारा पॉवर स्प्रेयर, समाज कल्याण विभाग द्वारा व्हीलचेयर का वितरण किया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चाबी वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में विधायक प्रेम नगर श्री भूलन सिंह मरावी, विधायक प्रतापपुर श्रीमती शकुंतला पोर्ते, पूर्व विधायक श्रीमती रजनी शंकर त्रिपाठी, वनविकास निगम एवं कुदरगढ़ धाम ट्रस्ट अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि, जनपद अध्यक्ष ओडगी श्रीमती इंद्रमणी, रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री मुरली मनोहर सोनी सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी शामिल रहे।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!