छत्तीसगढ़मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
CG भरतपुर-सोनहत विधानसभा से रेणुका सिंह सरुता 4749 वोटों से जीत अर्जित की

भरतपुर सोनहत से रेणुका सिंह को कुल वोट 54935 प्राप्त हुआ वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरों को कुल वोट 50186 प्राप्त हुआ। बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को 4749 मतों से हरा कर जीत अर्जित की।
भाजपा के कार्यकर्ता में बहुत उत्साह देखने को मिला खूब रंग गुलाल उड़ाया गया वहीं पड़ाको और बाजों के धुन से सहर गूंजा।