
सूरजपुर :– नामांतरण के नाम से 25 हजार का रिश्वत लेते पकड़ा गया तहसीलदार का बाबू जगेश्वर राजवाड़े, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ा रिश्वत लेते और किया गिरफ्तार,
सवाल ये है कि – क्या ये रिश्वत खुद के स्वार्थ के लिए था या फिर और भी नाम होने हैं उजागर..?
क्या इससे पहले भी ये खेल खेला जा रहा था..?