
सूरजपुर :– प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सूरजपुर की बैठक साधुराम सेवा कुंज में आयोजित की गई बैठक में ब्लॉक प्रभारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े की उपस्थिति एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी सिंह के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले समस्त बूथ,सेक्टर एवं मंडल गठन के लिए कार्यकर्ताओं से राय शुमरी किया गया बताया गया कि कांग्रेस पार्टी हर एक कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम करती है अब हर एक बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी और कांग्रेस के द्वारा किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई गई इस दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री मनोज डालमिया,प्रदेश कांग्रेस सदस्य जफर हैदर,शिवभजन मरावी,इम्तियाज जफर,अनुपम फिलिप,जाकेश राजवाड़े,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू,विष्णु कसेरा,धर्मेन्द्र सिंह,संतोष पावले,नरसिंह नारायण,दिलीप सोनी,बिहारी कुलदीप,भावना सिंह,राजकुमार सिंह,मौसीम खान,सैयद नदीम,लिवनेश सिंह,शिवम साहू,बाबूलाल सिंह,लोलो खान,वीरेन्द्र मिश्रा,लक्ष्मण राजवाड़े,किशुन सिंह,जमील सिद्दीकी,विजय राजवाड़े,बाबू खान,हुपेश प्रजापति,सोमू खान,अजीत यादव,संजय सिंह,रामवृक्ष कुशवाहा,गुलशन राजवाड़े,जाहिद खान,हिमांचल राजवाड़े,आरती प्रसाद यादव,हरक लाल राजवाड़े,जयसाय सिंह,राजकुमार गुप्ता,शाहमीर अंसारी,घूरन सिंह,होलसाय राजवाड़े,सत्यनारायण सिंह,इंद्रजीत शर्मा,दया राजवाड़े,रामचन्द्र राजवाड़े,प्रयाग दास,लोचन सिंह,चूमेल राजवाड़े,बबलू यादव,टेमसाय,बाबूलाल राजवाड़े,अमित पैकरा,सूरज सिंह,सुनील सारथी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।