छत्तीसगढ़सूरजपुर

सूरजपुर में विकास की नई सौगात: मग्घा नाला पुलिया निर्माण का हुआ भूमिपूजन

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सांसद चिंतामणि महराज ने दी क्षेत्रवासियों को राहत…

सूरजपुर :– जिले में रविवार को विकास की नई इबारत लिखी गई। बहुप्रतीक्षित सत्यनगर-जावरपारा-केवटाली मार्ग पर मग्घा नाला में पुल निर्माण का कार्य का भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर भटगांव विधायक व कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और सांसद माननीय श्री चिंतामणि महराज उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ हुई। आयोजन स्थल को रंग-बिरंगे फूलों, और बैनरों से सजाया गया था, जिसने उत्सवी माहौल को और आकर्षक बनाया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग में इन परियोजनाओं को लेकर उत्साह देखा गया।।समारोह में क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और उत्साहित ग्रामीणों की भारी भीड़ ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की विशेष पहल से पूरी हुई मांग

मग्घा नाला पर पुल निर्माण की मांग वर्षों से क्षेत्रवासियों की प्राथमिकता थी। कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की अथक मेहनत और दूरदर्शी नेतृत्व के चलते इस परियोजना को बजट में शामिल कर स्वीकृति दिलाई गई। आज कार्य प्रारंभ पूजन के साथ इस महत्वाकांक्षी परियोजना ने मूर्त रूप लेना शुरू कर दिया है। मग्घा नाला का पुल क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आपकों बताते चलें कि सत्यनगर, जावरपारा और केवटाली मार्ग के बीच मग्घा नाला हर बरसात में ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन जाता था। नाले के उफान के कारण सत्यनगर और जावरपारा पूरी तरह पहुंचविहीन हो जाते थे, जिससे ग्रामीणों को चिकित्सा, शिक्षा और बाजार तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। मग्घा नाला पर बनने वाला यह पुल क्षेत्र के सभी गांवों को ब्लॉक मुख्यालय से बारहमासी जोड़ेगा। इस पुल के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि और सामाजिक एकीकरण को भी बल मिलेगा।

सांसद और मंत्री का संकल्प: विकास ही प्राथमिकता

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद चिंतामणि महराज ने कहा, ” मग्घा नाला के ये पुल ग्रामीणों के लिए जीवन रेखा बनेंगे। केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को हर सुविधा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।” वहीं, कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा, “मग्घा नाला पर पुल निर्माण मेरी व्यक्तिगत प्राथमिकता थी। क्षेत्रवासियों की हर मांग को पूरा करना हमारी सरकार का संकल्प है। यह पुल क्षेत्र के विकास में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा”। समारोह में शामिल ग्रामीणों ने इन परियोजनाओं को ऐतिहासिक बताते हुए सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

विकास की नई राह

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयास से निम्न महत्वपूर्ण कार्य स्वीकृत हो चुके है जो अतिशीघ्र ही देव तुल्य जनता को समर्पित होगा उसमे प्रमुख कार्य है- 1-NH 43 नया कृष्ण मंदिर सिलफिली बनारस रोड पहुच मार्ग निर्माण ल 5 किलो मीटर 2- nh 43 से नावापारा दुर्गाबाड़ी रविन्द्रनगर तक पहुच मार्ग निर्माण ल 04 किलो मीटर 3 बिरमताल से उमेशपुर के बीच मे गोबरी नदी में पुलिया निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपये लागत की सौगात मिलनी है

मग्घा नाला के ये पुल केवल कंक्रीट के ढांचे नहीं, बल्कि सूरजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैं। इनके निर्माण से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और सामाजिक संपर्क को नया आयाम मिलेगा।* जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी अन्य मूलभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ करने का वादा किया।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!