छत्तीसगढ़सूरजपुर

भाजपा सरकार कि बिजली बिल हॉफ योजना बंद करके जनता पर कर रही अत्याचार-भगवती राजवाड़े

सूरजपुर :– भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल हॉफ योजना बंद करने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाजपा सरकार जनता पर अत्याचार कर रही है, साय सरकार ने बिजली बिल हॉफ योजना को बंद कर दिया है इससे साफ स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार जनता पर अत्याचार कर रही है साय सरकार ने 100 यूनिट की खपत करने वाले का बिजली बिल हॉफ करने का निर्णय लिया है जिससे अधिकांश उपभोक्ता इस योजना से वंचित हो गए है कांग्रेस सरकार द्वारा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए 5 वर्षों तक बिजली बिल हॉफ योजना चालू की थी जिसका लाभ 44 लाख घरेलू उपभोक्ता को मिलता था जिससे 5 वर्षों में प्रत्येक उपभोक्ताओं को 40 से 50 हजार तक की बजट हुई है, कांग्रेस सरकार द्वारा चालू किए गए योजना से 400 यूनिट बिजली बिल हॉफ योजना के दायरे में प्रदेश का लगभग हर उपभोक्ता आता था लेकिन भाजपा सरकार द्वारा योजना को बदला गया है जिसका कांग्रेस सरकार पुरजोर विरोध करती है पिछले माह ही सरकार ने बिजली के दामों में लगातार चौथे बार बढ़ोतरी की थी घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट और गैर घरेलू खपत पर 25 पैसे प्रति यूनिट और सर्वाधिक कृषि के पंप के बिजली के दामों में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है इस भाजपा सरकार के डेढ़ सालों में घरेलू खपत पर 80 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है भाजपा सरकार बनने के बाद आम जनता के मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से लोग शहर से गांव तक जूझ रहे है कांग्रेस सरकार में 24 घंटे लोगों को बिजली मिल रही थी और गर्मियों के दिनों में दूसरे राज्यों से बिजली खरीदकर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही थी केन्द्र की मोदी सरकार के गलतियों के कारण बिजली उत्पादन की लागत बढ़ गई है,कोयले पर ग्रीन टैक्स चार गुना बढ़ा दिया गया है,रेलवे का मॉल भाड़ा अधिक वसूल रहे है,थर्मल पावर प्लांट को अदानी से महंगे दामों में कोयला खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है,डीजल पर सेंट्रल एक्साइज बढ़ाए जाने से परिवहन और फायर में उपयोग होने वाले डीजल की लागत बढ़ी है जिसकी भरपाई भी उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ा कर किया जा रहा है जब से भाजपा सरकार आई है तब से प्रदेश भर से अनाप-शनाप बिजली बिल आने की लगातार शिकायत आ रही है स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है अब तो जनता को लूटने के लिए अदानी कंपनी का प्रीपेड मीटर भी लगाने की तैयारी है भगवती राजवाड़े ने बताया कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के द्वारा किए गए अन्याय पूर्ण फैसले का विरोध करती है जब कोयला हमारा,पानी हमारा,जमीन हमारी और हमे ही महंगे दामों में बिजली बेचा जा रहा है सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में आन्दोलन करेगी..

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!