कोरियाछत्तीसगढ़

जिला अस्पताल परिसर में तंबाकू विक्रय पर कार्रवाई, 14 दुकानों से वसूला गया जुर्माना..

कोरिया 29 नवम्बर 2024/ आयुक्त सरगुजा संभाग श्री जी.आर. चुरेन्द्र एवं कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार आज जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कोटपा एक्ट 2003 (COTPA Act 2003) के तहत जिला अस्पताल कोरिया परिसर के 100 गज दायरे में संचालित पान ठेलों, जनरल स्टोर्स और टी स्टॉल्स पर सघन जांच अभियान चलाया।

      अभियान के दौरान 14 दुकानों और व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते तथा तंबाकू उत्पाद बेचते हुए पाया गया। इसके लिए संबंधित दुकानों और व्यक्तियों से कुल 1770 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही अस्पताल परिसर के आसपास तंबाकू उत्पादों के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी गई।

कार्रवाई का उद्देश्य:

टीम ने अस्पताल परिसर, स्कूल, कॉलेज और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने और कोटपा एक्ट के तहत कानून का पालन सुनिश्चित करने का संदेश दिया। भविष्य में इन स्थलों के आसपास तंबाकू उत्पाद बेचने पर सख्त दंड की चेतावनी भी दी गई।

कार्यवाही में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, कोटपा एक्ट नोडल अधिकारी, औषधि निरीक्षक के साथ बैकुंठपुर थाने के पुलिस बल व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!