छत्तीसगढ़सूरजपुर

सुशासन तिहार के तहत अतिक्रमण पर कार्रवाई, पचिरा ग्राम में 5 एकड़ शासकीय भूमि कराई गई कब्जा मुक्त

सूरजपुर :– मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त जनशिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पचिरा में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को पचिरा गांव में करीब 5 एकड़ शासकीय भूमि को पंचायत के प्रस्ताव के आधार पर अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई इस भूमि के 3 एकड़ क्षेत्र में अब ब्लॉक प्लांटेशन किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही ग्रामवासियों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।     गौरतलब है कि सुशासन तिहार के दौरान पचिरा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को आवेदन सौंपते हुए गांव की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की थी। जिला प्रशासन ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके का निरीक्षण किया और संबंधित भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

इस पर प्रकाश डालते हुए सूरजपुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल द्वारा बताया गया कि कार्रवाई के दौरान ग्राम पचिरा के खसरा नंबर 522 (गौठान) एवं 1000 (नदी) पर अवैध कब्जे पाए गए थे। राजस्व टीम ने यहां से श्री मनोज द्वारा निर्मित झोपड़ी को हटाया, वहीं गोरख राजवाड़े और देवी प्रसाद के द्वारा अतिक्रमित की गई खेतों की मेड़ें समतल की गईं। खसरा नंबर 144 (छोटे झाड़ियों का जंगल) में स्थित श्री राकेश अग्रवाल के ईंट भट्टे को समतलीकरण कर हटाया गया, साथ ही धरमजीत, संतोष कुर्रे एवं विछवा कुर्रे की मेड़ों को भी इस कार्यवाही के माध्यम से हटाया गया और लगभग 05 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा रही है। सुशासन तिहार के दौरान आम नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!