कोरियाछत्तीसगढ़

चरचा में लूटकांड का पर्दाफाश: तलवार के दम पर लूटपात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरिया/चरचा :– पुलिस अधीक्षक कोरिया, श्री रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना चरचा की टीम ने एक गंभीर लूटकांड का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना 22 जनवरी 2025 को प्रार्थी किशन राम, उम्र 59 वर्ष, निवासी बस्ती, थाना बैकुंठपुर के साथ घटित हुई थी। प्रार्थी ने ग्रामीण बैंक, चरचा से ₹1,00,000 की नकदी निकाली थी, जिसमें से ₹10,000 की राशि सीमेंट व्यापारी को भुगतान हेतु अलग रखी थी। जब प्रार्थी मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था, तब चरचा पश्चिमी नेपाल गेट के पास लोहा पुलिया पर आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी रितेश कुर्रे, उम्र 25 वर्ष, निवासी पश्चिमी नेपाल, चरचा ने धारदार लोहे की तलवार से प्रार्थी को रोककर हमला करने का प्रयास किया। हमले से बचने की कोशिश में प्रार्थी गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी ने उनके शर्ट की जेब से ₹10,000 की राशि लूट ली और प्रार्थी को थप्पड़ मारते हुए घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना चरचा की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की। सघन विवेचना और सतर्कता से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई रकम ₹10,000 और घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार जब्त कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक कोरिया, श्री रवि कुमार कुर्रे ने इस मामले में पुलिस टीम की सराहना की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चरचा उप-निरीक्षक प्रमोद पांडे, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र तिवारी, आरक्षक प्रभु राम राजवाड़े और सैनिक सतीश सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप इस घटना का शीघ्र समाधान संभव हो सका। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!