
रायपुर :– छत्तीसगढ़ में बीते 10 दिनों से जारी तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई है। राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा से सकारात्मक चर्चा के बाद आंदोलनरत अधिकारियों ने अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। इस फैसले से आम जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है, क्योंकि अब नामांतरण, सीमांकन और भू-अधिकार अभिलेख जैसे राजस्व कार्यों की प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकेगी।
5 प्रमुख मांगों पर बनी सहमति
राज्यभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर 28 जुलाई से हड़ताल पर थे। सोमवार को राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा ने संघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस बैठक में राजस्व सचिव, संचालनालय के संचालक, उप सचिव सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।बैठक के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने अपनी सभी मांगों और समस्याओं को विस्तार से रखा। मंत्री ने न केवल उन्हें गंभीरता से सुना बल्कि 5 प्रमुख मांगों पर सहमति जताते हुए समाधान का ठोस आश्वासन भी दिया।
जनता को मिलेगी राहत, राजस्व विभाग फिर से सक्रिय
हड़ताल के चलते राज्यभर में राजस्व संबंधी कार्य पूरी तरह ठप हो गए थे, जिससे जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब हड़ताल खत्म होने के साथ ही राजस्व विभाग की गतिविधियां फिर से पटरी पर लौटेंगी।
राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा ने बैठक के दौरान कहा – राजस्व विभाग शासन की रीढ़