छत्तीसगढ़सूरजपुर

रासायनिक उर्वरक अवैध विक्री करने वाले बिचौलियों पर शक्त हो कार्यवाई : गोंगपा

प्रतापपुर :– गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सरगुजा के संभागीय महासचिव चन्द्रदीप कोर्चो ने प्रदेश के किसानों की समस्या को लेकर सरगुजा संभाग के समस्त कलेक्टरों के नाम प्रतापपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।    कोरचो ने कहा प्रदेश सरकार किसान विरोधी है, वर्तमान में प्रदेश के कृषक खेती-बाड़ी के कार्य में लगे हैं लेकिन प्रदेश सरकार किसानों के लिए रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराने में असमर्थ है वहीं निजी दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी, यूरिया खाद्य मिल रहे हैं, सरगुजा संभाग के अंतर्गत बलरामपुर, सुरजपुर, सरगुजा एवं अन्य जिलों में निजी दुकानों व बिचौलियों के पास पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है। वहीं कृषक निजी दुकानों से अनाप शनाप दामों में खरीदी करने के लिए मजबूर हैं, कृषकों को उचित समय पर डीएपी, यूरिया खाद्य नहीं मिलने से भारी आक्रोश हैं वहीं प्रदेश के कई जिलों में नकली रासायनिक उर्वरक मिला है उसको लेकर किसानों में डर बनी हुई है। अधिकांश किसान छोटे-बड़े निजी दुकानों पर खाद्य लेने पर मजबूर हैं और अवैध विक्री करने वाले बिचौलियों धडल्ले के साथ नकली मिलावटी डीएपी, यूरिया खाद्य बेच रहे हैं जिसका कोई लाइसेंस नहीं है प्रशासन उन पर कोई कार्यवाही नहीं करती है, लेकिन प्रदेश सरकार से बड़ा सवाल है? कि कृषि सहकारी समितियों पर रासायनिक उर्वरक उपलब्ध नहीं है परंतु निजी दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी, यूरिया खाद्य मिल रहे हैं? सरकार जवाब दे बिचौलियों के पास कहा से रासायनिक उर्वरक उपलब्ध हो रहे हैं, शासन – प्रशासन जल्द किसानों के लिए डीएपी यूरिया खाद्य उपलब्ध कराए, ताकि कृषक निजी दुकानों, बिचौलियों के पास रासायनिक उर्वरक लेने के लिए मजबूर न हो। उचित समय पर शासन प्रशासन किसानों के लिए रासायनिक उर्वरक उपलब्ध नहीं करा पाई तो गोंगपा प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगी। इस दौरान छोटेलाल आयाम ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!