छत्तीसगढ़सरगुजा

कलेक्टर ने लखनपुर एवं उदयपुर विकासखंड के दूरस्थ गांवों में पहुंच कर किया निरीक्षण

स्कूल, पीडीएस, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी आवासीय आश्रम व पीएम आवास का किया निरीक्षण

अंबिकापुर :– कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज लखनपुर एवं उदयपुर विकासखंड के दूरस्थ गांवों पहुंचे। जहां उन्होंने ने स्कूल, पीडीएस, स्वास्थ्य केंद्र खाद-बीज वितरण केन्द्र, पीएम आवास , पीएम जनमन सड़क का निरीक्षण किया।      कलेक्टर ने तिरकेला पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया चावल, चना और शहर वितरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने हितग्राही से राशन की सुनिश्चित उपलब्धता पर चर्चा की, वहीं उन्होंने प्राथमिक स्कूल का जायजा लेते हुए किचन शेड में बन रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच की एवं स्कूल में बच्चों को पौष्टिक भोजन एवं हरी सब्जी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही सामुदायिक शौचालय अधूरे निर्माण को तत्काल पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया।    कलेक्टर श्री भोसकर ने तुरंगा के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया उन्होंने बच्चों की अधिक संख्या को देखते हुए, अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु जनपद सीईओ को निर्देशित किया। साथ ही किचन शेड में बच्चों के लिए बन रहे भोजन का अवलोकन भी किया। उन्होंने मध्याह्न भोजन में बच्चों को मेन्यू के सूचि अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर कुन्नी सहकारी समिति का निरीक्षण कर खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने एग्रीस्टैक पंजीयन शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एक किसान ने आय जाति-प्रमाण पत्र की समस्या बताई जिस पर कलेक्टर ने आगामी सोमवार को कुन्नी हाई स्कूल में शिविर लगाकर स्कूली बच्चों के आय जाति प्रमाण बनाने के निर्देश दिए।

    वहीं कलेक्टर श्री भोसकर ने कुन्नी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्नैक वेनम, रैबिज और अन्य दवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रसव पंजीयन से रेंडम हितग्राही को फोन लगाकर प्रसूता का प्रसव कहां हुआ है, बच्चे को टीका लगा की नहीं, प्रसूता को शासन की ओर से मिलने वाले 1400 रुपए की सहायता मिली की नहीं, स्वास्थ्य केंद्र में किसी प्रकार की असुविधा तो नहीं हुई इसकी जानकारी ली।

कलेक्टर केदमा के आवासीय बालक छात्रावास पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। और बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। भकुरमा से बुलईकेदमा पीएम जनमन योजना के तहत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीएम श्री बनसिंह नेताम, तहसीलदार, डीईओ, डीपीओ , जनपद पंचायत सीईओ, सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!