
सूरजपुर :– जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम में तीन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया सर्वप्रथम सूरजपुर जिला अन्तर्गत संगठन में मंडल गठन हेतु आवश्यक बैठक आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव एवं मंडल गठन के लिए प्रदेश से नियुक्त प्रभारी पूर्व विधायक अम्बिका सिंह देव ने बैठक लिया। इसके पश्चात भाजपा के इशारों पर कांग्रेस के नेताओं पर ईडी द्वारा की जा रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में आर्थिक चक्का जाम एवं नाकाबंदी कार्यक्रम के तहत साधुराम सेवा कुंज के समीप एन एच को जाम किया गया।
इसके पश्चात अंत में बिजली दरों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में जिला विद्युत कार्यालय का घेराव किया गया जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े के नेतृत्व में बैठक,चक्का जाम एवं घेराव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कांग्रेसजनों ने बैठक के विषय में बताया कि कांग्रेस में अब पोलिंग बूथ,सेक्टर के साथ-साथ मंडल का भी गठन किया जाएगा जिसका गठन आगामी 15-20 दिनों में हो जाएगा कांग्रेस अब हर घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।
इसके पश्चात आर्थिक चक्का जाम एवं नाका बंदी में कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है तब से कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने का काम किया जा रहा है जबरन उनके घर ईडी भेजा जा रहा है ताकि द्वेषपूर्ण तरीके से कार्यवाही किया जाए यह कार्य सरासर निंदनीय है जिसका विरोध पूरे देश में हो रहा है इसी बीच सूरजपुर में भी एन एच पर बैठकर चक्का जाम किया गया इसके पश्चात बिजली बिल के दामों पर लगातार बढ़ोतरी के विरोध में अग्रसेन चौक से पदयात्रा करते हुए जिला विद्युत कार्यालय का घेराव किया गया आरोप लगाया गया कि लगातार चौथे बार बिजली बिल पर बढ़ोतरी की जा रही है आम जनता काफी परेशान एक ओर बिजली कटौती में कोई कमी नहीं है और दूसरी ओर बिजली के दामों का बढ़ना जनता के साथ अन्याय है बिजली न्याय आन्दोलन के तहत बिजली विभाग का घेराव किया गया और चेतावनी दी गई कि अगर बिजली के दामों को कम नहीं किया गया तो अनशन पर बैठा जाएगा इस दौरान पूर्व विधायक खेलसाय सिंह,पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाड़े,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े एवं कांग्रेस के सभी संगठनों के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।