छत्तीसगढ़सूरजपुर

खदान के पास हादसों का ‘हाइवा जोन’, धूल, ट्रक और लापरवाही, विधायक ने जताई सख्त नाराजगी

विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने लिया मौके का जायजा, थाना प्रभारी को दिए सख्त निर्देश..

सूरजपुर/प्रतापपुर :– ब्लॉक अंतर्गत स्थित महान-3 ओपन कास्ट कोयला खदान के पास प्रतापपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर आए दिन हादसे होते जा रहे हैं। सड़क के दोनों ओर खड़े भारी हाइवा ट्रकों के कारण दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। न सड़क दिखाई देती है, न नियमों का पालन।

तथा धूल डस्ट के मोटी चादर सड़क पर बिछी हुई। बरसात के कारण कीचड़ में तब्दील राहगीरों को भी हो रही काफी मुश्किल

आज जब प्रतापपुर विधायक अंबिकापुर से लौट रही थीं और खदान के पास पहुंचीं, तो वहां की स्थिति देखकर भड़क उठीं। चारों तरफ उड़ती धूल, धुंध से भरी सड़क, चेहरे पर कपड़ा बांधकर दोपहिया वाहन चालकों की लाचारी और सड़कों के दोनों किनारे ट्रकों की लंबी कतारें—यह सब देख विधायक ने तत्काल खडगांव चौकी प्रभारी को मौके पर बुलाया।

विधायक ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि— आज के बाद सड़क किनारे इस तरह से ट्रक कतारबद्ध खड़े नहीं होने चाहिए। सड़क पर नियमित रूप से सुबह, दोपहर और शाम—तीन बार पानी का छिड़काव किया जाए ताकि धूल की समस्या से राहत मिले।

खदान प्रबंधन और ट्रांसपोर्ट एजेंसियों को चेताया जाए कि भविष्य में इस तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों के माध्यम से SECL प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कोल परिवहन के नाम पर जनता की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अव्यवस्था और ट्रैफिक जाम से राहगीर परेशान हैं और SECL की जिम्मेदारी है कि वह अपनी गतिविधियों को अनुशासन में लाए। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो SECL के खिलाफ उच्चस्तरीय शिकायत की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने भी विधायक के हस्तक्षेप का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि अब स्थिति में बदलाव जरूर आएगा।

विधायक के इस पहल को अधिकारी कितना संज्ञान में लेकर व्यवस्था को दुरुस्त करते हैं या फिर से वही लीला आलाप होती रहेगी, क्योंकि प्रतापपुर अंबिकापुर यह मुख्य सड़क मार्ग से रोजाना हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। और इस अव्यवस्था से आम जनता भारी परेशान है।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!