छत्तीसगढ़सरगुजा

विधायक राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

रामगढ़ की भव्यता को और विकसित करने रामगढ़ में बनेगा श्री राम मंदिर, ऊपर स्थित राम मंदिर में श्रद्धालुओं हेतु होगी सुगम व्यवस्था- विधायक राजेश अग्रवाल

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं आकर्षण का केंद्र, विभागीय स्टॉल में शासकीय योजनाओं की मिली जानकारी

अंबिकापुर/रामगढ़ :– दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव का भव्य शुभारंभ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ माह के प्रथम दिवस पर बुधवार को अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड में स्थित भारत की प्राचीनतम नाट्यशाला के रूप में विख्यात रामगढ़ में रामगढ़ महोत्सव मनाया जाता है। रामगढ़ की पहाड़ियों में महाकवि कालिदास ने खंडकाव्य मेघदूत की रचना की थी। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।     अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि आज रामगढ़ महोत्सव की स्वर्ण जयंती है। महोत्सव में हमारे शोधकर्ता अपने-अपने शोध का पाठन करते हैं, जिसमें हमें रामगढ़ के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष से महोत्सव के दोनों दिवस का कार्यक्रम रामगढ़ में ही हो रहा है, इन दो दिवसों में शोध, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई आयोजन होंगे। उन्होंने आगे कहा कि रामगढ़ की भव्यता को और विकसित करने यहां श्री राम मन्दिर का निर्माण किया जाएगा, जिसका भूमिपूजन भी किया गया है। इसमें शासन- प्रशासन से सहयोग मिल रहा है, उन्होंने उपस्थित जनों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सब भी इसमें सहयोग करें। ताकि आप सभी को महसूस हो कि आपने इस मंदिर को बनवाया है। उन्होंने बताया कि ऊपर स्थित राम मंदिर में भी सुगम व्यवस्था हेतु जल्द काम शुरू होगा। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है, इसमें रेलिंग, सीढ़ी, शेड आदि का निर्माण सहित मरम्मत कार्य किए जाएंगे। रामगढ के विकास में हमारी ओर से किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी।     पार्षद श्री आलोक दुबे ने कहा कि यह वर्ष रामगढ़ महोत्सव का पचासवाँ साल है इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। रामगढ़ रामवनगमन पथ का हिस्सा है, जिन क्षेत्रों से प्रभु राम गुजरे हैं यह क्षेत्र उन्हीं में से एक है। इसकी महत्ता को देखते हुए यहां भगवान श्री राम का एक विशाल मंदिर बनाया जाएगा, बहुत जल्द ही राम मंदिर को मूर्त रूप मिलेगा। कालिदास की महान रचना में यक्ष एवं यक्षिणी का प्रसंग यहां रामगढ़ में मिलता है, आने वाले समय में इसकी महीमा और बढ़ेगी।      कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में आयोजित रामगढ़ महोत्सव के शुभारंभ समारोह में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने प्रशासकीय प्रतिवेदन पढ़कर रामगढ के इतिहास एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरुपा सिंह, नगर पालिका निगम अम्बिकापुर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत एवं सभापति श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी,

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधा रवि, श्रीमती रायमुनिया करियाम एवं श्री प्रदीप सिंह, जनप्रतिनिधि श्री करता राम गुप्ता उपस्थित रहे। वहीं उदयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंहदेव, सरपंच पूटा श्री नंदराम, अपर कलेक्टर सरगुजा श्री ए. एल. ध्रुव, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिले के अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजन उपस्थित रहे।

विभागीय स्टॉल में शासकीय योजनाओं की मिली जानकारी-

महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया गया। वन विभाग, उद्यान विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, हस्तशिल्प विभाग, रेशम विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला पंचायत के स्टॉल लगाए गए। जिसमें विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में आमजनों को जानकारी दी गई तथा सामग्रियां प्रदर्शित की गई।

शोध पत्रों का किया गया वाचन-

इस अवसर पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया, रामगढ़ के विषय पर छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यों से आए शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों का वाचन किया। इस अवसर पर भोपाल से आए आचार्य डॉ नीलिम्प त्रिपाठी,बनारस से डॉ शैलेष कुमार तिवारी , रायपुर के डॉ ललित शर्मा सहित अन्य शोधार्थियों ने शोधपत्रों का वाचन किया। शोधार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम-      इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। जिसमें विद्यालयीन- महाविद्यालयीन, ख्याति प्राप्त स्थानीय एवं आमंत्रित कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। इस अवसर पर लोक कलाकार श्री संजय सुरीला ने लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। राहुल मण्डल एवं टीम द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी गई, वहीं नृत्यांगना रित्विका बनर्जी ने शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। सूर्यप्रताप शर्मा ने शिव तांडव, स्कूली छात्र- छात्राओं के द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!