
वन भूमि P17 में अवैध रूप से जुताई कर रहे मेस्सी ट्रैक्टर को पकड़ किया जप्ति की कार्यवाही…
सूरजपुर/प्रतापपुर :– सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा पलढा के मध्य बाकी नदी से लगातार बालू खनन कर टिपरो में लोड करके बाहर बेचा जा रहा था। वन विभाग को जैसे ही सूचना मिली वन विभाग की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 दिन में दो टीपर बालू से लदे को पकड़कर जप्ती की कार्यवाही किया गया तथा एक ट्रैक्टर भी मौके पर पकड़ाया जो अवैध रूप से वन भूमि में जुताई कर रहा था जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब ड्राइवर गाड़ियों को छोड़कर फरार हो गए जिससे वन विभाग टीम को गाड़ी चालू करने में घंटों मशक्कत करना पड़ा लेकिन अंततः किसी ना किसी तरह से जुगाड़ करके वन विभाग की टीम के द्वारा गाड़ियों को प्रतापपुर रेंज ऑफिस में ले जाया जा चुका है।
वन विभाग के लगातार कार्यवाही से, स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल, बालू माफिया पस्त
सिंडिकेट बनाकर बालू माफिया अवैध रूप से बालू का खनन कर शासन-प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे रहे हैं। लेकिन प्रतापपुर रेंजर के द्वारा अब तक सक्रियता दिखाते हुए दो दिन में दो टीपर को पकड़ कार्यवाही किया गया जिससे बालू माफियाओं के हौसला पूरी तरह से टूट चुका है,अपने गांव के बालू को ले जाते स्थानीय ग्रामीणों में ना काफ़ी नाराज़गी देखी जा रही थी
स्थानीय ग्रामीणों का कहना….
प्रधानमंत्री अटल आवास आया है जिसमें घर बनाने के लिए रेत की आवश्यकता होती है लेकिन बालू को लगातार हमारी नदी से भरकर बाहर बेच कर मुनाफा कमा रहे थे जिससे हम गांव वाले देख देखकर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे और काफी परेशान और चिंतित थे क्योंकि बालू कहां से मिलेगी पहले भी प्रशासन को अवगत करा चुके थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल बढ़ा हुआ था लेकिन परिक्षेत्र अधिकारी की सूझबूझ और सक्रियता से बालू माफियाओ का हौसला टूटा और ग्रामीणों ने रेंजर साहब सहित वन विभाग की पूरी टीम की सक्रियता को देख सराहना कर रहे
जप्त परिवहन का विवरण
1. वाहन मालिक का नाम महेंद्र राजवाड़े निवासी ग्राम पलढा गाड़ी का नाम टाटा टिपर गाड़ी नंबर सीजी 29 AE -9662 वनक्षेत्र p 16 से बालू परिवहन वाहन जप्त
2. वाहन मालिक का नाम मनोहर राजवाड़े/आत्मज बोधन राजवाड़े निवासी केवरा, वन भूमि p 17 में सोल्ड मेसि ट्रैक्टर से अवैध जुताई ट्रैक्टर जप्त
3. वाहन मालिक का नाम शिवम गुप्ता पिता रामविलास गुप्ता/ 24 वर्ष निवासी सेमरा खुर्द, गाड़ी का नाम टाटा टिपर,गाड़ी नंबर CG 29- 3588 वनक्षेत्र p16 से बालू परिवहन वाहन जप्त