छत्तीसगढ़सूरजपुर

युक्तियुक्तकरण से पूर्व प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति नही

सूरजपुर :– छ.ग. प्रदेश सँयुक्त शिक्षक संघ जिला सूरजपुर के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के मार्गदशन में वर्तमान में हो रहे युक्क्तिकरण प्रक्रिया पर सलाह सुझाव देने हेतु जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है,इस कमेटी में युक्तियुक्तकरण नियम के जानकर लोगो को शामिल कर एक वर्चुवल बैठक के माध्यम से अतिशेष नियम की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा दौरान अतिशेष चिन्हांकन की व्याख्या में अस्पष्ट बिंदुओं व जिले में इसकी एकरूपता,पारदर्शिता, सूची प्रकाशन, दावा आपत्ति हेतु समय प्रदान करने को लेकर गठित कमेटी जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर युक्तियुक्तकरण के पूर्व जिले के सभी शैक्षिक संघ प्रमुखों, जिला शिक्षाधिकारी व समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की समेकित बैठक आयोजित करने की मांग रखी।

जिससे अतिशेष चिन्हांकन को लेकर बाद में कोई विवाद की स्थिति निर्मित न हो। साथ ही सहायक शिक्षक से प्रधानपाठक पद पर लंबित पदोन्नति को युक्त युक्तिकरण के पूर्व किये जाने बावत मांग रखा।

जिला कलेक्टर व जिला शिक्षाधिकारी से चर्चा के दौरान जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने बताया कि अतिशेष की सूची सार्वजनिक नही करने व दावा आपत्ति का मौका नही देने से जिले के अतिशेष प्रभावित शिक्षको के साथ भारी अन्याय होगा तथा प्रक्रिया के पारदर्शिता पूर्ण होने पर भी प्रश्न चिन्ह लगेगा हर दूसरा प्रभावित शिक्षक न्यायालय का रुख करेगा जिससे जिले में अफरातफरी की स्थिति निर्मित होगी। अधिकारियों ने संघ की मांग पर आपसी चर्चा पश्चात निर्णय लेकर अवगत कराने की बात कही है वंही लंबित पदोन्नति के मामले में जिला शिक्षाधिकारी महोदया ने स्पष्ट कहा कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के पूर्व पदोन्नति सम्भव नही है।

संघ जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने बताया कि युक्तयुक्तिकरण प्रकिया को सेटअप के अनुरूप नियमानुसार लागू कराने व विधिवत सूची प्रकाशन से लेकर दावा आपत्ति की प्रकिया कराने हेतु जिले के समस्त शिक्षक संगठनों को एकजुट करते हुवे सभी जिलाध्यक्षो की समेकित बैठक आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिले के अतिशेष प्रभावित शिक्षक युक्तियुक्तकरण से संबंधित प्रश्नों हेतु गठित संघीय टीम विकासखण्ड *सूरजपुर-* राकेश शुक्ला, *प्रतापपुर-* भूपत सिंह, *प्रेमनगर-* विपिन पांडेय,*भैयाथान-* अरविंद सिंह,*ओड़गी-* दिनेश पांडेय,*रामानुजनगर-* राधे साहू से संपर्क कर सकते है।

अतिशेष नियम सम्बन्धी आदेश निर्देश भुवनेश्वर सिंह से प्राप्त किया जा सकता है।।

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!