छत्तीसगढ़सूरजपुर

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के समर्थकों में खासा आक्रोश,,

कांग्रेस की एक गुट ने शपथ ग्रहण समारोह से अमरजीत को दरकिनार करने का लगा आरोप..

पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व उनके समर्थकों में आक्रोश,, कांग्रेस के ही एक गुट के द्वारा उपेक्षा किए जाने से हुए नाराज़,, कहा कांग्रेस अमरजीत भगत के प्रयास से ही वार्ड क्रमांक 2, 10,12, में मीली जीत,, लेकिन शपथग्रहण के आमंत्रण पत्र में उनका ही नाम नहीं,,,,

सूरजपुर :– आखिर क्यों अमरजीत भगत व उनके समर्थक नजर आ रहे हैं,,तो वहीं कांग्रेस के ही एक गुट पर उपेक्षा किए जाने का लगा रहे हैं आरोप,, क्यों कह रहे की मेहनत किए व्यक्ति को दरकिनार किया जा रहा है,, जबकि नगरपालिका सूरजपुर के चुनाव में अमरजीत भगत ने घुम घुम कर किया प्रचार और वार्ड क्रमांक 2, 12, 10 में जहां अमरजीत भगत प्रचार में गये वहां कांग्रेस समर्थित पार्षद जीतकर ही नहीं अच्छे मतों से जीत कर आए,,फिर भी एक गुट उनकी मेहनत को नजरंदाज कर उनका नाम शपथग्रहण समारोह से कटवा दिया,,   जहां अमरजीत भगत के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि हमेशा ही हमारे नेता अमरजीत भगत को नजरंदाज किया जाता रहा है,, जबकि पब्लिक हमेशा ही उनसे लगाव रखती है,, इसी का नतीजा रहा कि अमरजीत भगत ने वार्ड क्रमांक 2, 12, 10, में प्रचार किया जहां सत्तारूढ़ दल के लाख प्रयासों के बाद भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अच्छे मतों से जीतकर आए,,, दरअसल बिते दिनों हुए नगरपालिका परिषद सूरजपुर के चुनाव में कांग्रेस ने अध्यक्ष प्रत्याशी कुसुमलता राजवाड़े सहित पार्षदों को टिकट दिया था जहां प्रचार प्रसार की कमान अमरजीत भगत ने भी संभाली थी,,जहां निसंदेह रुप से अमरजीत भगत ने कांग्रेस अध्यक्ष सहित दो वार्ड के पार्षदों के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार प्रसार करने के साथ सभाएं भी कि थी,, जहां नतीजा कांग्रेस के पक्ष में आया और अध्यक्ष प्रत्याशी कुसुमलता राजवाड़े सहित वार्ड क्रमांक 2, 12, 10 तीन पार्षदों ने जीत हासिल की जिससे अमरजीत भगत के समर्थकों में काफी उत्साह भी देखने को मिला था,,लेकिन वही अब जब शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया है उसमें जो आमंत्रण पत्र कांग्रेस की ओर से छपा है उसमें कहीं भी अमरजीत भगत का नाम अंकित नहीं है,, इस बात को लेकर जहां अमरजीत भगत ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया तो वहीं उनके समर्थक खुले जुबान से कांग्रेस के ही एक गुट पर नाराजगी जता रहे हैं और यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि हमेशा ही गुटबाजी की जाती है और हमारे नेता अमरजीत भगत को नजरंदाज किया जाता है,, जिसका खामियाजा पार्टी को हमेशा भुगतना पड़ता है लेकिन फिर भी एक गुट बाज नहीं आता है जबकि उस गुट के दिग्गज नेता कितने वार्ड में प्रचार करने गए लेकिन प्रत्याशीयों को हार का सामना करना पड़ा जिससे उनकी लोकप्रियता समझ आती है,, लेकिन किसी दुसरी पार्टी से सांठगांठ कर आंमत्रित सदस्यों में अपना नाम दर्ज करा लेते हैं,, और इन्हीं सभी की गलत नितियों की वजह से कांग्रेस को बैक फुट में जाना पड रहा है,, वही अमरजीत भगत के समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत आलाकमान से करने की मंशा बनाई है,,वही अब देखने वाली बात होगी कि अमरजीत भगत के निस्वार्थ भाव से किए गए कार्यों को पार्टी कितना महत्व देते हुए दुसरे गुट पर एक्शन लेती है,, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,, लेकिन फिलहाल में सत्य तो यही है कि अध्यक्ष और पार्षदों के शपथग्रहण समारोह में अमरजीत भगत की मेहनत और जज्बे को दरकिनार कर उनका नाम नहीं अंकित किया गया है,,वही एक बात और गौरतलब है कि अमरजीत भगत समर्थित कांग्रेस कार्यकर्ता आगे क्या फैसला लेते हैं यह भी आने वाला वक्त ही बताएगा,,,

Fareed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!