
दिव्या सिसोदिया, पायल तोमर तथा विजय अग्रवाल हुए विजयी
अंबिकापुर :– पहले चरण के पंचायत चुनाव में अब तक भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के तीन प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। क्षेत्र क्रमांक 1 से श्रीमती दिव्या सिंह सिसोदिया अपने नजदीकी प्रत्याशी सरिता पैकरा से 15009 वोट से,क्षेत्र क्रमांक 2 से श्रीमती पायल सिंह तोमर अपने नजदीकी प्रत्याशी अनीता राजवाडे से लगभग 2400 वोट से, तथा क्षेत्र क्रमांक 4 से विजय अग्रवाल अपने नजदीकी प्रत्याशी कामेंद्र राजवाडे से लगभग 8000 वोटों से विजयी हुए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने पहले चरण के भाजपा समर्थित विजयी प्रत्याशियों को ढेरों बधाई देते हुए अगले दोनों चरणों के पंचायत चुनाव में भी बड़ी संख्या में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीत कर आने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं के दम पर बीजेपी को मिली शानदार सफलता पंचायत चुनाव में भी दोहराया जाएगा।