
सूरजपुर:- प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माननीय लक्ष्मी राजवाड़े आज दिनांक 11 फरवरी को जिला सूरजपुर में विभिन ग्रामो में ग्रामीण जनों के बीच उपस्थित रही एवं शासन की योजनाओं पर चर्चा किया गया इसी क्रम में पंचायत सूरजपुर क्षेत्र क्रमांक 03 के ग्राम रतनपुर, राजापुर, कैलाशपुर, केनापारा पहुंचीं। उन्होंने व्यापक जनसंपर्क कर जनता से संवाद स्थापित किया और शासन की योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हेतु भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्री अनूप सिन्हा जी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
विष्णु देव साय जी की सरकार में तेजी से हो रहा विकास
जनता को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि “मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के हर वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सभी गारंटियों को हमारी सरकार ने प्राथमिकता के साथ पूरा किया है।
“छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि भाजपा सरकार ही उनके विकास की गारंटी है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बनाकर छत्तीसगढ़ राज्य विकास को नई गति देगी।”
उन्होंने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि “भाजपा समर्थित प्रत्याशी को विजयी बनाएं और छत्तीसगढ़ के विकास में भागीदार बनें।”